यूपी के फिरोजाबाद जिले में बदमाशों ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया है। दिनदहाड़े घर में घुसकर कोयला व्यापारी की मां की बदमाशों ने हत्या कर दी। पुलिस लूट की भी आशंका जता रही है। बताया गया है कि बदमाश घर में मेहमान बनकर घुसे थे और मौका पाते ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बदमाशों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े मोहल्ला आर्यनगर निवासी कोयला व्यापारी लोकेश झिंदल उर्फ (बबली) के घर धावा बोल दिया। बदमाशों ने कोयला व्यापारी की मां की हत्या कर दी। उनके सिर पर किसी वजनदार वस्तु से प्रहार किया गया है। घर में काम करने वाली रेनू को भी बदमाशों ने पीटकर घायल कर दिया। दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी सिटी मुकेश चंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कोयला व्यापारी की पत्नी और बच्चे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भारत टाकीज में फिल्म देखने गए थे। घर पर कोयला व्यापारी की मां और कामवाली ही थी जबकि कोयला व्यापारी 15 दिन पूर्व व्यापार के मामले में गुवाहटी गया है। घर पर काम करने वाली महिला ने बताया कि बदमाश घर में मेहमान बनकर घुसे थे।