आगरा। पर्ची निकाल कर ईनाम का लालच देने के बहाने ठगी करने के एक गिरोह के सदस्य को दोबारा उसी अंदाज में ठगी करने आने पर भीड़ ने दबोच कर पुलिस को सौंप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बादशाही की मढैया निवासी मान सिंह पुत्र हरिप्रसाद से गत 26 जनवरी को अपने गांव से कस्बा फतेहाबाद के मौहल्ला खटीक स्थित दुकान पर जाते समय तीन व्यक्तियों ने इनाम की पर्ची निकाल कर लालच देकर 15000 रूपये की ठगी कर ले गये। ठगी का आभास होने तक सभी आरोपी भाग चुके थे। मंगलवार को मान सिंह को अपनी दुकान जाते समय मान सिंह को एक बार फिर वही लोग अन्य व्यक्ति को ठगते दिखे। ठगों को देखते हुए मान सिंह ने शोर मचा दिया जिससे बाइक पर बैठकर दो ठग भाग गये और एक को भीड ने दबोच लिया।
पकडे गये आरोपी ने अपना नाम मनोज पुत्र वचनलाल निवासी जोगीपाडा शाहगंज आगरा बताया। भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस उसके दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है। इस संदर्भ में मान सिंह के पुत्र दिलीप ने थाना फतेहाबाद में लिखित तहरीर दी है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।