Home » कांग्रेसियों पर दर्ज़ मुकदमे को लेकर जिला कार्यालय में हुई बैठक, लिया गया ये फ़ैसला

कांग्रेसियों पर दर्ज़ मुकदमे को लेकर जिला कार्यालय में हुई बैठक, लिया गया ये फ़ैसला

by pawan sharma

आगरा। पुलिस प्रशासन की ओर से कांग्रेसियों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे से कांग्रेसियों में रोष व्याप्त है। पुलिस प्रशासन की इस कार्यवाही से नाराज कांग्रेसियों की एक आवश्यक बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय पर सम्पन हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने की। बैठक के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन की इस कार्यवाही के विरोध में अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दी।

कांग्रेसियों का कहना था कि पुलिस प्रशासन ने सरकार के दबाव में इस कार्यवाही को अंजाम दिया। इसलिए तो पीड़ित कांग्रेसियों के खिलाफ ही बलवा, सरकारी कार्य मे बाधा, बंधक बनाना और धारा 144 उल्लंघन में कार्यवाही कर दी गयी है जबकि प्रदर्शन के दौरान ऐसा कुछ नहीं हुआ।

कांग्रेसियों ने बताया कि पिछले दिनों हिंदूवादी संगठन हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी की ओर से कांग्रेस के शहर व जिला अध्यक्ष कार्यालय तोड़फोड़ की गई थी और राहुल व प्रियंका गांधी के होर्डिंग्स को फाड़ दिया गया। हमलावरों पर कार्यवाही की मांग को लेकर ही एसएसपी कार्यालय पट प्रदर्शन किया गया जिसमें पुलिस प्रशासन ने प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, शहर कार्यवाहक अध्यक्ष हाजी जमील उद्दीन, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नदीम नूर और अदनान कुरैशी को आरोपी बनाते हुए 50 से अधिक अज्ञात कांग्रेस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

इस बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने बताया कि गुरुवार को पुलिस की इस कार्यवाही के विरोध में आई जी जोन से मुलाकात की जाएगी और ज्ञापन सौंप इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की जायेगी।

Related Articles

Leave a Comment