Home » आगरा शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर हुए सख़्त, कहा – ‘काम करें अन्यथा अपना ट्रांसफर करवा लें’

आगरा शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर हुए सख़्त, कहा – ‘काम करें अन्यथा अपना ट्रांसफर करवा लें’

by admin
The mayor became strict about the cleanliness system of Agra city, said - 'Work otherwise get yourself transferred'

आगरा। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर महापौर नवीन जैन ने आज बुधवार को कार्यकारिणी कक्ष में नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की। डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन, कूड़ा निस्तारण, डलाबघर, शौचालय, सीवर, पेयजल, अंडरग्राउंड डलाबघर और नाले-नालियों की सफाई को लेकर महापौर नवीन जैन ने नगरायुक्त के साथ संबंधित विभाग के अधिकारियों, वेन्डरों और जेडएसओ के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में महापौर के तेवर कड़े रहे। काम में लापरवाही और मिल रही शिकायतों का निस्तारण न होने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई। इतना ही नहीं महापौर नवीन जैन ने सभी कार्यों की डेडलाइन तय करते हुए कड़े शब्दों में कहा कि ‘सभी क्षेत्र में निकले और मन लगाकर काम करें। सिर्फ फोटो खिंचाने से समस्या का हल नहीं होता और अगर काम में मन नहीं लग रहा है तो अपना ट्रांसफर करवा लें अन्यथा मैं कार्यवाई करूंगा तो उसे दंड भी भुगतना होगा।’

मानसून से पहले शहर के सभी नाले हों साफ

शहर भर में छोटे बड़े मिलाकर 446 नाले है जिनमे 31 बड़े और 18 भूमिगत नाले भी शामिल हैं। महापौर नवीन जैन ने शहर के सभी बड़े-छोटे और भूमिगत नालों की तलीझाड़ सफाई को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। महापौर ने बैठक में निर्देश दिए कि शहर भर के नालों की युद्ध स्तर पर तलीझाड़ सफाई की जाए। बारिश के मौसम का इंतजार न करें बल्कि कल से ही एक अभियान चलाकर शहर के सभी नाले-नालियों की सफाई की जाए। सफाई के साथ-साथ पानी की निकासी का भी ध्यान रखें। अगर नाला भर जाने से सड़कों पर गंदा पानी आया तो इसकी जवाबदेही भी तय की जाए। महापौर नवीन जैन ने बताया कि शहर कुछ ऐसे भी नाले हैं जहां अभी भी समस्या बनी हुई है। हल्की सी बरसात में वे नाले भर जाते हैं। उनमें से रोशन मोहल्ला नाला, अब्बू लाला की दरगाह नाला, मुगल रोड़ नाला, गोकुलपुरा हैंडीक्राफ्ट बाजार नाला, कैलाशपुरी हलवाई की बगीची नाला इत्यादि शामिल हैं। हमें इन नालों को एक चुनौती के रूप में लेना है और यहां नाले के भराव की समस्या का जड़ से समाधान करना है। ताकि भविष्य में नाला न भरे।

सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी

नाला सफाई के साथ शहर की सफाई व्यवस्था को और ज्यादा दुरुस्त बनाये जाने पर भी चर्चा की गई। महापौर नवीन जैन ने शहर में सफाई और कूड़ा निस्तारण व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों से सवाल जवाब भी तलब किए। महापौर ने कहा कि उनके संज्ञान में लगातार यह शिकायतें आ रही है कि सुपरवाइजर समय से क्षेत्र में नहीं पहुंचते हैं। सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति नहीं देखी जा रही है। आधे ही कर्मचारी काम पर आते हैं। यह भी संज्ञान में आया है कि कई कर्मचारी सिर्फ उपस्थिति लगाकर दूसरे काम के लिए कहीं और चले जाते हैं। यह ठीक नहीं है और न ही मैं बर्दाश्त करूंगा।

शौचालय – पिंक टाॅयलेट

महापौर ने शहर में बनी पिंक टॉयलेट और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था को लेकर भी नाराजगी जताई। शौचायल की व्यवस्था देख रहे संबंधित अधिकारी को महापौर ने जमकर फटकार लगाई। महापौर ने कहा कि बिना पानी की टंकी के शौचालय कैसे चल रहे हैं। नियमित सफाई भी नहीं हो रही है। महापौर ने कहा कि पिंक टॉयलेट का भी ठीक से रखरखाव नहीं हो रहा है। पिंक टॉयलेट, मोबाइल टॉयलेट और सुलभ शौचालय में सफाई व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारी तय की जाए। समुचित रूप से पानी उपलब्ध हो रहा है या नहीं, यह भी देखा जाए।

गंदगी फैलानों वालों पर लगेगा जुर्माना

बैठक में महापौर ने कहा कि बस बहुत हो गया, मुझे हर हाल में 15 जून तक कूड़ा मुक्त शहर चाहिए। इसलिए सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ-साथ शहरवासियों को भी कूड़ा न फैलाने के प्रति जागरूक करना होगा। यदि कोई व्यक्ति खुलेआम कूड़ा फेंकता हुआ दिखाई देता है या घर के आस-पास गंदगी करता है तो उस पर भी जुर्माना लगाया जाए। इतना ही नहीं, जहां से भी डलाबघर हटाया जा चुका है, अगर वहां क्षेत्रवासी या काॅलोनीवासी कूड़ा-करकट डालते हैं तो उन्हें भी नोटिस थमाया जाए।

15 जून तक का दिया अल्टीमेटम

महापौर नवीन जैन ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अल्टीमेटम दिया कि अगले 15 दिनों में ही मुझे शहर की सफाई व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन दिखना चाहिए। डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन का काम बढाकर 15 जून तक शहर के सभी वार्डों में शुरू करना है। कूड़ा कलैक्शन के काम को इतना बेहतर बनाना है कि सड़क या खुले स्थानों पर कहीं भी कूड़े का ढेर नहीं दिखाई दे। महापौर ने संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य दिया कि 15 जून तक शहर के सभी डलाबघरों को समाप्त करना है। वबाग कंपनी के अधिकारी को भी चेतावनी देते हुए कहा कि सीवर की समस्याएं बहुत आ रही हैं। कार्य व्यवस्था में सुधार कीजिए। इन सभी कामों को लेकर महापौर नवीन जैन ने कहा कि 15 जून के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सभी जुट जाएं। मुझे बेमन से काम करने वाले अधिकारी या कर्मचारी नहीं चाहिए।

नगरायुक्त करेंगे माॅनीटरिंग

बैठक में मौजूद नगरायुक्त निखिल टीकाराम फुंडे (आईएएस) ने भी सभी अधीनस्थों को ठीक से काम करने की हिदायत दी और कहा कि अब किसी तरह का कोई बहाना नहीं चलेगा। 15 दिनों के बाद सभी के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। महापौर नवीन जैन से मिले निर्देशों पर अमल करते हुए नगरायुक्त ने सफाई व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की। नगरायुक्त ने अधीनस्थों को क्षेत्रों में जाकर व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने को कहा। जलकल और वबाग के अधिकारियों को भी कड़े निर्देश दिये गये। नगरायुक्त ने महापौर को आश्वासन दिलाया कि 15 जून तक आगरा शहर में सफाई व्यवस्था में तेजी व सुधार लाने के लिए उन्होंने जो निर्देश दिये हैं उन पर अच्छे से अमल किया जायेगा। इस महीने सर्वेक्षण टीम के भी आने की संभावना है। उसे भी ध्यान में रखते हुए शहर को संवारने की दिशा में काम करेंगे।

इस मौके पर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र कुमार यादव, जलकल जी एम आर एस यादव, मुख्य अभियंता निर्माण बी एल गुप्ता, मुख्य अभियंता विद्युत यांत्रिक संजय कटियार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अतुल भारती, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रोहन सिंह, सहायक नगर आयुक्त डॉ. अशवनी, अधिशाषी अभियंता ए के सिंह, स्वच्छत भारत मिशन प्रभारी आशीष शुक्ला, सभी जेडएसओ और वेंडर्स आदि मौजूद रहे।

Related Articles