Home » फ़िल्म ‘दसवीं’ का चला जादू, आगरा जेल में निरुद्ध 12 कैदियों ने पास की यूपी बोर्ड परीक्षा

फ़िल्म ‘दसवीं’ का चला जादू, आगरा जेल में निरुद्ध 12 कैदियों ने पास की यूपी बोर्ड परीक्षा

by admin
The magic of the film 'Tenth' played, 12 prisoners detained in Agra Jail passed the UP Board Exam

आगरा। आगरा सेंट्रल जेल में फिल्म दसवीं की शूटिंग हुई थी। जिसमें यह दिखाया गया था कि जेल में जाने के बाद बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन जेल में ही रहकर किस तरह से दसवीं की परीक्षा पास करते हैं।

यह तो महज एक फिल्म थी लेकिन आगरा सेंट्रल जेल में निरूद्ध 12 कैदियों ने इस रील लाइफ को रियल लाइफ में बदल दिया और जेल में ही रहकर पढ़ाई करते हुए यूपी बोर्ड की परीक्षा पास की।

आगरा सेंट्रल जेल के सीनियर सुप्रिडेंट वीके सिंह ने बताया कि जेल में बंद कई कैदियों ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी जिसमें से 12 कैदी पास हुए हैं। इनमें से तीन कैदियों ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन में पास की है जबकि अन्य तीन कैदियों ने 12वीं की परीक्षा सेकंड डिवीजन से पास की है।

वीके सिंह ने बताया कि जेल में कुछ बंदी ऐसे हैं जो पढ़े लिखे हैं वह अन्य कैदियों को पढ़ाने का काम करते हैं। वहीँ कारागार प्रशासन द्वारा भी पढ़ने लिखने के लिए कैदियों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाती है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment