आगरा। यूपी के पुलिस के अजीब कारनामे देखने को मिलते हैं। यूपी की पुलिस कभी किसी मंत्री की भैंस को ढूंढती हुई नजर आती है तो कहीं श्वानों की खोज की जा रही है। ऐसा ही कुछ नजारा आगरा जिले में भी देखने को मिल रहा है।
मामला शमशाबाद थाने से जुड़ा हुआ है। शमशाबाद क्षेत्र में फतेहपुर सीकरी के सांसद चौधरी बाबूलाल के विधानसभा प्रतिनिधि मेघ सिंह कुशवाहा रहते हैं। जिनके पुत्र ने क्षेत्रीय पुलिस को घर से कुत्ता चोरी करने की शिकायत शमशाबाद पुलिस से की है और श्वान को ढूंढने के लिए तहरीर भी दी गई है। इस तहरीर में मेघ सिंह कुशवाहा के पुत्र पप्पू ने श्वान की पूरी जानकारी दी है कि उनका श्वान किस तरह का था और उसे घर के पास से किसने उठाया। क्षेत्रीय पुलिस सांसद प्रतिनिधि मेघ सिंह के पुत्र की तहरीर पर श्वान की तलाश में जुट गई।
सांसद प्रतिनिधि मेघसिंह के पुत्र ने बताया कि 2 दिन पहले वह अपने व्यापार के संबंध में मनिया गए थे और लौट के आने पर पता चला कि प्रदीप नाम का युवक उनके घर से उनके श्वान को उठाकर ले गया है। जिसकी तलाश करने पर युवक प्रदीप और श्वान दोनों में से कोई भी नहीं मिला लेकिन पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए एक गांव से श्वान को बरामद कर लिया है।