Home » रेडीमेड गोदाम का तोड़ा ताला, लाखों के गर्म कपड़े लेकर चोर हुए चंपत

रेडीमेड गोदाम का तोड़ा ताला, लाखों के गर्म कपड़े लेकर चोर हुए चंपत

by admin

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में कटरा मीरा स्थित गोदाम को बीती रात अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने गोदाम का ताला तोड़ कर गोदाम में स्टॉक में रखे गर्म जैकट और जर्सी चोरी करके ले गए। सुबह जब गोदाम स्वामी गोदाम पहुंचा तो ताला टूटा देखकर हैरान रह गए। गोदाम में माल बिखरा हुआ था और आधे से ज्यादा जर्सी गायब थी। इस सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया।

बताया जाता है कि पीड़ित व्यवसायी राजीव कुमार जैन की बाजार में रेडीमेड की दुकान है। स्टॉक के लिए उन्होंने कटरा मीरा में गोदाम बना रखा है। गोदाम में लाखों रुपये का माल भरा हुआ है। सोमवार को गोदाम का ताला बंद कर राजीव जैन घर चले गए। देर रात में अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोड़ कर उसमें रखी ब्रांडेड जैकट और वूलन जर्सी चोरी कर ले गए।

पीड़ित व्यापारी राजीव जैन ने क्षेत्रीय पुलिस को तहरीर दी है और अज्ञात चोरों को पकड़ने की अपील की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related Articles