Home » ADA के प्रवेश गेट पर दलालों के नाम की लगी लिस्ट, कार्यालय में मिले तो नपेंगे पटल अधिकारी, कार्यवाई से मचा हड़कंप

ADA के प्रवेश गेट पर दलालों के नाम की लगी लिस्ट, कार्यालय में मिले तो नपेंगे पटल अधिकारी, कार्यवाई से मचा हड़कंप

by admin
Draft of Agra master plan will be presented again in ADA board meeting on 5th December

Agra. आगरा विकास प्राधिकरण इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। एडीए वीसी राजेंद्र पेंसिया ने ऐसी कार्रवाई को अंजाम दिया है जो ना तो अधिनस्थ अधिकारियों के गले उतर रही है और ना ही इस कार्रवाई से दलाल बच पाए हैं। आगरा विकास प्राधिकरण में बिचौलियों और दलालों पर योगी सरकार का हंटर चल गया है। दलालों के कारण आगरा विकास प्राधिकरण की खराब होरी छवि को सुधारने के लिए एडीए उपाध्यक्ष ने सख्त कदम उठाए हैं।

सरकार से मिले निर्देशों के बाद एडीए में दलालों के नाम की होर्डिंग लगा दी गयी है। आगरा विकास प्राधिकरण प्रशासन ने इस लिस्ट को विभाग के मुख्य द्वार पर चस्पा कर दी है। इस लिस्ट में 9 दलालों के नाम लिखे हैं। दलालों के एडीए में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। विकास प्राधिकरण कार्यालय में जिस विभाग में लिस्ट में शामिल दलाल मिलेंगे वहां नियुक्त कर्मी पर भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी का जिक्र होर्डिंग में किया गया है। एडीए उपाध्यक्ष राजेंद्र पेंसिया की इस कार्यवाही से विभाग में हड़कम मचा हुआ है।

एडीए वीसी आईएएस राजेंद्र पेंसिया की पहल पर पहली बार एडीए में दलालों की लिस्ट सार्वजनिक की गयी है। आगरा विकास प्राधिकरण के विभिन्न पटल पर लगातार दलालों को बैठे देखा जाता रहा है और कहा जाता था कि बिना दलालों के आम जनमानस का विभाग से संबंधित कोई कार्य नही होता था। यह प्रक्रिया वर्षों से चली आ रही थी जिस पर एडीए वीसी ने विराम लगा दिया है।

The list of the names of the brokers at the entrance gate of ADA, if found in the office, then the officers will be seen, there will be a stir due to the action

सूत्रों की माने तो तमाम शिकायतें मिलने के बाद आगरा विकास प्राधिकरण के वीसी राजेंद्र पेंसिया ने सख्त रुख अपनाते हुए सबसे पहले दलालों के नामों की तलाश की और विभाग में सक्रिय और अधिकारियों के चहेते बने 9 दलाल पहचान की। फिर क्या था डीएवीपी राजेंद्र पेंसिया ने इन 9 दलालों की लिस्ट बनवाई और फिर उन सभी दलालों के नाम की एक लिस्ट बनवाकर उसे होर्डिंग पर लिखवा कर प्राधिकरण के गेट पर लगा दिया गया।

इस होर्डिंग में लिखा गया है कि 9 दलालों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित है। यह दलाल जिस पटल पर बैठे पाए जाएंगे तो संबंधित पटल के कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा। ताज नगरी में आगरा विकास प्राधिकरण में लगी दलालों की लिस्ट चर्चा में है। प्राधिकरण में पहली बार दलालों के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई करते हुए ना सिर्फ एडीए में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा है बल्कि सभी 9 दलालों के नाम भी सार्वजनिक कर दिए गए हैं।

एडीए वीसी राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन दलालों के नाम सार्वजनिक किए गए हैं, वह अगर ऑफिस में चहलकदमी करते दिखे तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई कर दी जाएगी।

Related Articles