Home » दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिया इस्तीफा

दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिया इस्तीफा

by admin
The Lieutenant Governor of Delhi has resigned.

नई दिल्ली (18 May 2022)। दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिया इस्तीफा। सामने आ रही ये वजह। नए उपराज्यपाल की रेस में पूर्व गृह सचिव का नाम सबसे आगे।

दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) अनिल बैजल ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपा। इसमें उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि कई मामलों को लेकर आए दिन दिल्ली सरकार से उनका टकराव होता रहता था। कई बार फैसलों को लेकर भी दिल्ली की केजरीवाल सरकार से उनके टकराव की खबरें आती रहीं। इसके अलावा इस साल की शुरुआत में कोरोना के दौरान वीकेंड कफ्र्यू और सभी दुकानों के लिए आड ईवन के नियम को लेकर भी दोनों आमने—सामने आ गए थे। उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के प्रस्तावों को मानने से इनकार कर दिया था। इसके अलावा 1000 बसों की खरीद प्रक्रिया की जांच को लेकर जो कमेटी बनाई गई थी, उसको लेकर भी केजरीवाल सरकार से उनकी खटपट हुई थी।#Delhinews

उनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2021 को पूरा हो गया था। बाद में इसे बढ़ा दिया गया था। इसी साल मार्च में ही उनके हटने की अटकलें लगाई जा रही थीं।

पूर्व गृह सचिव का नाम सबसे आगे
दिल्ली में नए उपराज्यपाल के लिए अटकलें भी तेज हो गई हैं। इनमें सबसे आगे दमन दीव के प्रशासक प्रफुल्ल् पटेल और पूर्व गृह सचिव राजीव महर्षि का नाम सबसे आगे है।

Related Articles