Home » सिपाही सोनू हत्याकांड का आखिरी अभियुक्त रवि भी हुआ गिरफ्तार, 50 हज़ार का था इनाम

सिपाही सोनू हत्याकांड का आखिरी अभियुक्त रवि भी हुआ गिरफ्तार, 50 हज़ार का था इनाम

by admin
The last accused in the Sepoy Sonu murder case, Ravi was also arrested, the reward of 50 thousand was

Agra. सिपाही सोनू की हत्याकांड में फरार चल रहे 50 हज़ार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में एसटीएफ और आगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आगरा एसटीएफ ने पुलिस के साथ मिलकर सिपाही सोनू की हत्या में शामिल शातिर अपराधी को रवि उर्फ राजेन्द्र सिंह निवासी धौलपुर को जयपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी रवि के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी सत्यजीत गुप्ता ने किया।

आपको बताते चलें कि खेरागढ़ थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं पर कार्रवाई के दौरान माफियाओं ने सिपाही सोनू के ऊपर खनन से भरे ट्रैक्टर चढ़ा कर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में थाना खेरागढ़ में मुकदमा भी दर्ज किया गया था।

एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि सिपाही सोनू की हत्याकांड में कुल 12 लोग शामिल थे। 11 लोगों को पहले ही जेल ही जा चुका है लेकिन रवि जो इस हत्याकांड का आखिरी अभियुक्त था, वह फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही थी और इसके ऊपर ₹50000 का इनाम भी घोषित था लेकिन अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर हर बार पुलिस की गिरफ्त से फरार हो जाता था।

बीती रात एसटीएफ और आगरा पुलिस ने इस अभियुक्त को जयपुर से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त रवि पर चार मुकदमे दर्ज हैं जिनमें से तीन 307 और एक 302 का मुकदमा है। एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि रवि और उसका साथी गब्बर खनन माफियाओं के लिए काम करते हैं। इनका मुख्य काम रेकी करना है। जहां कहीं भी अवैध रूप से संचालित खनन के वाहनों को अगर पुलिस रोक लेती है तो पुलिस को अपनी बातों में उलझा कर यह वाहनों को वहां से निकलवा देते थे। अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है और उसे जेल भेजा जा रहा है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles