Home » इस घटना से नीदरलैंड के पर्यटकों के उड़े होश, फिर पुलिस को कहा ‘थैंक यू’

इस घटना से नीदरलैंड के पर्यटकों के उड़े होश, फिर पुलिस को कहा ‘थैंक यू’

by pawan sharma

आगरा। ताजमहल के साथ साथ अन्य ऐतिहासिक स्मारकों के भ्रमण पर आगरा आये नीदरलैंड के 10 सदस्यीय ग्रुप के उस समय होश उड़ गए जब बस में उनके बैग से रुपये गायब हो गए। पर्यटकों ने बस से रुपये गायब होने की सूचना तुरंत क्षेत्रीय और पर्यटन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पर्यटन पुलिस के साथ क्षेत्रीय अधिकारी मोहसिन खान भी दलबल के साथ पहुँच गए। क्षेत्रीय अधिकारी मोहसिन खान ने पर्यटकों से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी ली। बस में रखे बैग से रुपये निकलने पर क्षेत्रीय अधिकारी मोहसिन खान ने टूर ऑपरेटर और बस क्लीनर के क्लीनर से सख्ती से पूछताछ की। इस पूछताछ में बस का कलीनर टूट गया और उसने सारे पैसे वापस कर दिए। पुलिस ने क्लीनर से करीब ₹65000 इंडियन करेंसी के लगभग बरामद किए।

क्षेत्रीय अधिकारी मोहसिन खान ने बताया कि नीदरलैंड के पर्यटक ताज महल घूमकर वापस आये तो एक पर्यटक के बैग से रुपये गायब थे। कड़ाई से पूछताछ करने पर क्लीनर से यह रकम बरामद की गई है। टूरिस्ट पुलिस का इतनी जल्दी रिस्पांस देखकर पर्यटक बहुत खुश हुए। अपने पैसे पाकर वह मुस्कराए। उन्होंने पर्यटन पुलिस आगरा को शुक्रिया कहा और क्लीनर पर कोई कार्यवाही ना करने का अनुरोध पर्यटन पुलिस से किया। इस दौरान पर्यटन पुलिस ने टूर ऑपरेटर को भविष्य में ऐसी घटना ने होने के लिए चेतावनी दी।

Related Articles

Leave a Comment