Home » खेत में मिले महिला के शव की घटना का हुआ खुलासा, प्रेमी ने ही उतारा था मौत के घाट

खेत में मिले महिला के शव की घटना का हुआ खुलासा, प्रेमी ने ही उतारा था मौत के घाट

by admin
The incident of the dead body of a woman found in the field was revealed, the lover had put her to death

मथुरा। 9 सितंबर को फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमालपुर गांव के जंगलों में रक्त रंजित महिला के मिले शव की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल, कारतूस और मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार हाथरस के रहने वाले रंजीत मिस्त्री ने अपनी प्रेमिका नीरज को फरह के गांव जमालपुर बुलाया, जहां नीरज की बहन मीना रहती है। यहां किसी बात को लेकर चली आ रही अनबन का बदला लेने के लिए रंजीत ने खेतों में ले जाकर के नीरज के सिर में गोली मारकर उस को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी घटना को अंजाम देकर घटनास्थल से फरार हो गया।

घटना की जानकारी तब हुई जब स्थानीय लोगों ने खेत में रक्त रंजित महिला का शव देखा। जिसके बाद इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

Related Articles