Home » दूल्हे ने की ऐसी हरकत कि दुल्हन ने शादी से किया इंकार, बारात बैठी रही चौखट पर

दूल्हे ने की ऐसी हरकत कि दुल्हन ने शादी से किया इंकार, बारात बैठी रही चौखट पर

by admin

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शादी के जयमाल के समय दूल्हे की अजीब हरकतों से परेशान हुई दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया। दुल्हन के इस फैसले से होश में आया दूल्हा शादी करने के इंतजार में दुल्हन के घर डेरा डाले रहा। इधर दुल्हन ने अपने परिजनों को शादी करने के दबाव पर आत्महत्या की धमकी दे दी जिसके बाद परिजन चुपचाप बैठ गए। वहीं यह मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद पुलिस ने समझौता कराने की कोशिश की लेकिन शादी नही हो सकी आखिर में दूल्हे को बिना दुल्हन के ही बारात लेकर वापस लौटना पड़ा।

पूरा मामला किशनी थाना क्षेत्र के ऊमराहार कुमहौल का है, जहाँ बीती रात रीता यादव पुत्री जयप्रकाश की बारात एलाऊ थाना क्षेत्र के नगला किंदर निवासी बॉबी यादव पुत्र कुसुमपाल के यहां से आई थी। घरातियों ने बरातियों की आवभगत की। गाजे बाजे के साथ बारात चढ़ी, रात में जयमाल के कार्यक्रम के दौरान दुल्हन को दूल्हे की ऊटपटांग हरकतों से कुछ नशे का शक हुआ। दूल्हा अजीबोगरीब तरीके से गर्दन को इधर उधर घुमा रहा था। इतना ही नहीं उसके लड़खड़ा रहे कदम से लग रहा था दूल्हे ने कुछ नशा भी कर रखा है जिससे घबराई दुल्हन रीता ने शादी से साफ इंकार कर दिया।

दुल्हन के मना करते ही दोनों पक्षों में हड़कम्प मच गया। परिजनों ने रीता को समझाने की कोशिश की तो उसने आत्महत्या की धमकी देदी जिससे घबराए परिजनों ने भी अपनी बेटी की भावनाओं को समझते हुए शादी से मना कर दिया। इसके बाद रिश्तेदारों की पंचायत का दौर चला परंतु सहमति नहीं बन सकी। दूल्हे के पिता कुसुमपाल ने थाने पर तहरीर दी। उन्होंने दूल्हे बॉबी के द्वारा किसी प्रकार का नशा न करने की बात कही। उल्टा दुल्हन पक्ष पर चढ़ावे में ज्यादा सोने की मांग करने का आरोप लगाया है।

देर सांय तक पुलिस मामले को निपटाने के प्रयास में लगी थी। अंत मे दूल्हा को बिना दुल्हन के ही बारात वापस लेकर लौटना पड़ा।

Related Articles