Home » अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कर घर लाया दूल्हा, देखने को जुटी भीड़, बैंड-बाजों से हुआ स्वागत

अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कर घर लाया दूल्हा, देखने को जुटी भीड़, बैंड-बाजों से हुआ स्वागत

by admin
The groom brought his bride home by helicopter, the crowd gathered to see, was welcomed by the band-baaz

शादी के बाद एक दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर अपने घर लाया तो उसे देखने वालों की भीड़ लग गयी। हेलीकॉप्टर पर सवार जब दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर अपने गांव में लैंड हुआ तो ग्रामीणों ने जोर-शोर से उसका स्वागत सत्कार किया।

नौहझील के छिनपारई निवासी मेजर विजेंद्र सिंह अपने पुत्र व पुत्रवधू को गाजियाबाद से शादी कर के हेलीकॉप्टर से लेकर गांव छिनपराई पहुंचे। मेजर विजेंद्र सिंह बताया कि मैं मेजर पद से रिटायर हूं। मैंने तो जहाज और हेलीकॉप्टर में पूर्व में भी बहुत यात्रा की है लेकिन बेटा-बहू की खुशी के लिए हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई कर लेकर आये हैं। दुल्हन प्रिया चौधरी जब अपने पति दिव्यांग चौधरी के साथ हेलीकॉप्टर से उतरी तो ग्रामीणों ने बैंड बाजों के साथ स्वागत सम्मान किया।

The groom brought his bride home by helicopter, the crowd gathered to see, was welcomed by the band-baaz

दुल्हन बनी प्रिया चौधरी ने बताया कि यह मेरे जीवन का सबसे बड़ी खुशी का पल है। इस लैंडिंग के मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर नौहझील थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड गाड़ी मौके पर मौजूद रही।

Related Articles