Home » शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा गुरु का ताल में होगा भव्य कीर्तन दरबार का आयोजन

शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा गुरु का ताल में होगा भव्य कीर्तन दरबार का आयोजन

by admin

आगरा। तिलक और झंझू की रक्षा के खातिर अपनी शहादत देने वाले नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का बलिदान दिवस 1 दिसंबर को सम्पूर्ण विश्व में श्रद्धा पूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा। शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा माईथान एवं गुरु के ताल पर भव्य कीर्तन दरबार व धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा जिसकी जानकारी एक प्रेसवार्ता के दौरान गुरुद्वारा माईथान पर दी गयी। इस दौरान आयोजक द्वारा धार्मिक कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन भी किया गया।

गुरुद्वारा माईथान के प्रधान कंवल दीप सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने 1675 में अपना बलिदान देश, कौम और समाज की खातिर दिया था। इसी वजह से उन्हें हिन्द की चादर कहते है। अंतिम समय में वह आगरा आए थे। यहीं से उनकी गिरफ्तारी हुई थी।

ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा माई थान पर कीर्तन दरबार सुबह 6 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक होगा जिसमें विशेष रूप से मंजीत सिंह पठान कोट वाले, मनजिंदर सिंह मौजी कविसर जत्था के अतिरिक्त जसपाल सिंह, ज्ञानी ओंकार सिंह, विजेंदर सिंह, अंकित सिंह एवं भाई बादल सिंह भाग लेंगे।

समन्वयक बंटी ग्रोवर ने बताया कि गुरु के ताल पर कीर्तन दरबार शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक होगा जिसमें विशेष रूप से सरबजीत सिंह, संदीप सिंह नूरपुरी भाग लेंगे।

प्रेस वार्ता में कंवल दीप सिंह, ज्ञानी कुलविंदर सिंह, बंटी ग्रोवर, पाली सेठी, रसपाल सिंह, प्रवीन अरोरा, कुलविंदर सिंह, बंटी चावला, रिशु सचदेवा, गुरप्रीत सिंह, जगजीत सिंह, सविंदर पाल सिंह, किरपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles