Home » सद्भावना का संदेश देती हुई आगरा में यहां मनाई जाती है भव्य जन्माष्टमी

सद्भावना का संदेश देती हुई आगरा में यहां मनाई जाती है भव्य जन्माष्टमी

by pawan sharma

आगरा। ताजनगरी में खेरिया मोड़ बाजार कमेटी की ओर से आगरा में सबसे बड़ी भव्य जन्माष्टमी झांकी का आयोजन किया जा रहा है। खेरिया मोड़ बाजार कमेटी की ओर से सजाई जाने वाली इस जन्माष्टमी की एक और खासियत है। यह जन्माष्टमी हिंदू-मुस्लिम हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश देती है।

सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देती इस जन्माष्टमी झांकी का आयोजन बाजार कमेटी की ओर से किया जा रहा है। जन्माष्टमी की झांकी में स्वचालित झांकियां भी मौजूद हैं तो वहीं सामाजिक स्तर पर लोगों को सद्भावना का संदेश देती यह झांकियां ताजनगरी में अनवरत रूप से 15 सालों से सजाई जा रही है।

खेरिया मोड़ बाजार कमेटी की ओर से सजाई जाने वाली जन्माष्टमी की झांकियों में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि हिंदू परिवारों के साथ साथ मुस्लिम परिवार भी जन्माष्टमी महापर्व की आकर्षक झांकियों की सजावट में पूरी तल्लीनता के साथ में काम कर रहे हैं और पूरे देश में सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश भी दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment