Agra. तेज रफ्तार में दौड़ती बाइक पर सवार युवती की चैन तोड़ने के लिए अज्ञात बदमाशों ने झपट्टा मारा और युवती नीचे गिर गयी। इस दौरान युवती काफी दूर घिसटती चली गयी जिससें युवती की मौत हो गयी। इस घटना के बाद अज्ञात बदमाश फरार हो गए। युवक ने पुलिस और परिजनों को सूचित किया। मौके पर तुरंत पुलिस पहुँच गयी। घटना की जानकारी ली और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक घटना की जानकारी होते ही एसएसपी मुनिराज भी मौके पर पहुँच गए। घटना स्थल का जायजा लिया और बदमाशों की धरपकड़ के लिए तीन टीमों को लगाया।
घटना अछनेरा थाना क्षेत्र के न्यू दक्षिणी बाईपास की है। जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार युवक युवती भाई बहन थे। युवती अपने भाई के साथ बाइक से ससुराल से अपने मायके मथुरा जा रही थी। न्यू दक्षिणी बाईपास के कीठम गांव के पास अचानक से पास आये बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन तोड़ने के लिए झपट्टा मारा। इस खींचतान में महिला बाइक से गिर गयी और काफी दूर तक घसीटती हुई चली गयी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
युवक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस करीब डेढ़ घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। महिला को अस्पताल भिजवाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद से महिला के मायके और ससुराल में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना पर थाने व घटना स्थल पहुँचे परिजनों ने तहरीर देकर बदमाशों को पकड़ने की मांग की है।
इस घटना की सूचना पर एसएसपी मुनिराज भी मौके पर पहुंच गए।।उन्होंने गहनता के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया और बदमाशो की धरपकड़ के लिए पूरे जिले में सघन चेकिंग के आदेश दिए हैं। हाइवे और उसके आसपास कट व रास्ते पर लगे सीसीटीवी खंगालने के भी निर्देश दिये है।
एसएसपी मुनिराज ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में तीन टीमों को लगाया गया है। कुछ सुराग मिले है जिन पर काम किया जा रहा है, जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले सलाखों के पीछे होंगे।