Home » कमला नगर में सर्राफ़ की दुकान से 10 किलो चांदी चोरी करने वाला गैंग गिरफ़्तार

कमला नगर में सर्राफ़ की दुकान से 10 किलो चांदी चोरी करने वाला गैंग गिरफ़्तार

by admin
The gang was formed to recover from the loss, the police caught it with the number of the car

आगरा। शेयर बाजार में 60 लाख रुपये डूबने पर ब्रोकर ने घाटे से उबरने के लिए गैंग बना लिया। गैंग बनाने के बाद कमला नगर में एक ज्वेलर को निशाना बनाया, लेकिन पुलिस को मिले एक कार नंबर की वजह से पूरा गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने गैंग के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कमला नगर में श्रीराम कांप्लेक्स में सर्राफा की दुकान पर मंगलवार की रात को निशाना बनाकर दस किलोग्राम से अधिक चांदी के जेवरात ले गए थे। मगर, पहली ही वारदात में पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। घटना का 28 घंटे में पर्दाफाश करते हुए गैंग के सरगना शेयर ब्रोकर नवजोत सिंह उर्फ करमजीत सिंह उर्फ जानी समेत तीन आरोपितों को दबोच लिया।

एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि घटना के पर्दाफाश के लिए इंस्पेक्टर कमला नगर उत्तम चंद पटेल के साथ ही क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग व स्वाट टीम को लगाया गया था। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक करना शुरू किया, जिसके आधार पर पुलिस कार मालिक डी ब्लाक कमला नगर निवासी नवजोत सिंह काे पकड़ा।

पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह यहां किराए पर रहता है, पुलिस को उसके घर से चोरी का माल व हथौड़ा आदि मिले। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपित नवजोत ने बताया कि उसे शेयर बाजार में करीब 60 लाख रुपये का घाटा हो गया था। जिसे पूरा करने के लिए उसने गैंग बनाकर वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा कर दिया है।

Related Articles