Home » खेत में चल रहा था नकली शराब को असली बनाने का खेल, कार्यवाई कर पुलिस ने दो आरोपी पकड़े, 3 भागे

खेत में चल रहा था नकली शराब को असली बनाने का खेल, कार्यवाई कर पुलिस ने दो आरोपी पकड़े, 3 भागे

by admin
The game of making fake liquor was going on in the field, after taking action, the police caught two accused, 3 ran

Agra. गांव नगला सावरिया के खेतों में उस समय अफरा तफरी मच गई जब खेत मे बेखौफ होकर नकली अवैध शराब के चल रहे कारोबार पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस को देख शराब माफिया इधर उधर भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन तीन लोग भागने में सफल रहे। मौके से पुलिस ने लगभग 3044 नकली शराब से भरे हुए पौआ बरामद किए है।

मामला अछनेरा थाना क्षेत्र के नगला सावरिया का है। पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि खेतों में नकली शराब तैयार की जा रही है। इस सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस ने छापामार कार्यवाही को अंजाम देकर नागेंद्र के ट्यूबल से भारी मात्रा शराब बरामद की है। खेत में भारी मात्रा में शराब देख पुलिस के होश उड़ गए। खेत में नकली शराब की पैकिंग चल रही थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है, पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

बरामदगी-

1:- लगभग 3044 शराब के भरे हुए पौआ
2:- लगभग 8026 शराब पैकिंग के खाली पौआ
3:- 26000 पौआ के ढक्कन
4:- 200 लीटर के 4 ड्रम
5:- केमिकल के 3 ड्रम,
6:- 1 पैकिंग मशीन
7:- 1 बंडल QR पैकिंग
8:- लिक्विड IFF की शीशी,

गिरफ्तारी:-

1:- प्रदीप पुत्र जय सिंह निवासी अभुआपुर थाना अछनेरा
2:- नेत्रपाल पुत्र टीकाराम निवासी अभुआपुर थाना अछनेरा

फरार अभियुक्त:-

1:- कान्हा पुत्र नेत्रपाल निवासी अभुआपुर थाना अछनेरा
2:- नागेंद्र पुत्र सुरेश कुमार निवासी अभुआपुर थाना अछनेरा
3:- नेत्रपाल पुत्र तुण्डारम निवासी अरदाया थाना अछनेरा

सीओ अछनेरा महेश कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि नगला सांवरिया के खेतों में नकली शराब का कारोबार चल रहा है। इस सूचना पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया तो भारी संख्या में नकली शराब बरामद की गई और नकली शराब के पैकिंग का सामान भी बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक शराब माफिया राजस्थान से नकली शराब लेकर आते थे और यहां पर उस शराब में केमिकल व रंग मिलाकर उसे असली शराब का रंग देकर खाली शराब के पौआ में भरकर अधिक दामों में बेचा करते थे। इस दौरान मौके से खाली शराब के पौआ, ढक्कन, क्यूआर कोड का बंडल और शराब के पैकिंग की मशीन बरामद की गई है। दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है और फरार आरोपियों के धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles