Home » सीओडी की लिखित परीक्षा में आर्मी पुलिस ने पकड़े 4 सॉल्वर, इस संस्थान का नाम आया सामने

सीओडी की लिखित परीक्षा में आर्मी पुलिस ने पकड़े 4 सॉल्वर, इस संस्थान का नाम आया सामने

by admin

आगरा। पुलिस की लिखित परीक्षा और यूपी टेट का एग्जाम दोनों ही परीक्षाएं सॉल्वर गैंग के निशाने पर थी। पुलिस ने इन दोनों परीक्षाओं से सॉल्वर गैंग के कई सदस्यों को पकड़ा और उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया लेकिन यह सॉल्वर गैंग यहीं रुकने को तैयार नहीं है। इस बार सॉल्वर गैंग ने सीओडी फायरमैन लिखित परीक्षा में भी पास कराये जाने का ठेका ले लिया लेकिन सॉल्वर गैंग के मंसूबो को इस बार सेना पुलिस और इंटेलिजेंस विंग ने पानी फेर दिया। सेना पुलिस ने सीओडी फायरमैन लिखित परीक्षा से सॉल्वर गैंग के चार लोगों को पकड़ा है।

पकड़े गए तेजपाल, बंटू यादव, विपिन और अनिल शातिर दिमागी है जिन्होंने सेना की सीओडी भर्ती में भी सेंध लगा दी। तेजपाल पीलीभीत का रहने वाला है, बंटू यादव आगरा नगला पदी में रहता है। विपिन और अनिल फिरोजाबाद के रहने वाले हैं। सुरक्षा एजेंसियों के दिमाग के आगे इनका शातिर दिमाग धरा का धरा रह गया। ये सेना की सीओडी लिखित भर्ती परीक्षा से पकड़े गए है आर्मी इंटेलिजेंस, सेना पुलिस ने चारों को थाना सदर पुलिस को सौप दिया और पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले में टूंडला चाणक्य  एकेडमी का नाम भी सामने आया है। इन्हीं लोगों ने लिखित परीक्षा में परीक्षार्थियों से मोटी रकम लेकर पास कराने का ठेका लिया था। सॉल्वर गैंग ने प्रवेश पत्र की फोटोशॉप के माध्यम से छेड़छाड़ की और आगरा कैंट थाना सदर के सामने जीत सिंह स्टेडियम में चल रही सीओडी फायरमैन लिखित परीक्षा में शामिल हो गए लेकिन आर्मी इंटेलिजेंस की नजर से नहीं बच सके। कुछ समय पहले भी एकलव्य स्टेडियम में आर्मी भर्ती के दौरान कई  छात्र पकड़े गए थे जो ब्लूटूथ के माध्यम से परीक्षा दे रहे थे।

Related Articles