Home » Shoe Tech Agra के दो दिवसीय एग्जिबिशन से रखी गयी लगभग 250 करोड़ के कारोबार की आधारशिला

Shoe Tech Agra के दो दिवसीय एग्जिबिशन से रखी गयी लगभग 250 करोड़ के कारोबार की आधारशिला

by admin
The foundation stone for a business of about 250 crores was laid from the two-day exhibition of Shoe Tech Agra

आगरा। रचनात्मकता, आधुनिकता और ऐतिहासिक कारोबार की संभावनाओं के बीच उत्साह का माहौल मानो जूता इंडस्ट्री आगरा की जमीं से औद्योगिक क्रांति का सिरमौर बनने जा रही है। इफ्कोमा द्वारा एमएसएमएई मंत्रालय भारत सरकार, एफमेक, सीएलई के सहयोग से होटल मधु रिसोर्ट्स में आयोजित ‘शू टेक आगरा’ के 52वें संस्करण के अंतिम दिन आयोजकों की ओर से मेले से जुड़े आंकड़े जब सामने आये तो जूता उद्योग के आने वाले दिनों में पंख फैला कर उड़ने के संकेत साफ दिखाई दिए। एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार ने पिछले दिनों 400 बिलियन डॉलर के निर्यात का लक्ष्य रखा था जो महज अचीव ही नहीं हुआ बल्कि इसको इंडस्ट्री ने दो कदम ओर आगे बढ़ते हुए 418 बिलियन डॉलर तक हासिल किया है। ज्ञात हो कि इस दो दिवसीय एग्जीबिशन में लगभग 250 करोड़ के कारोबार की आधारशिला रखी गई जो निश्चित रूप से सुस्ती के माहौल के बीच अर्थव्यवस्था बढ़ती रफ़्तार की ओर इशारा है।

शाम तक आते रहे लोग

दूसरे व अंतिम दिन शाम तक लगातार विज़िटर्स का आना जारी रहा, ऐसा लग रहा था मानो कोरोना काल के लम्बे समय बाद हुए इस आयोजन में सहभागिता के मौके को इंडस्ट्री से जुड़ा कोई भी कारोबारी चूकना नहीं चाहता था।

दिखी अर्थव्यवस्था की बढ़ती रफ़्तार

शरद कान्त वर्मा, कार्यकारी निदेशक, इफ्कोमा का कहना है कि यह सच है कि ऐसे आयोजन में सीधे तौर पर खरीददारी नहीं होती है लेकिन कारोबारी अनुबंध एक बड़ी फिगर को जरूर सामने ला रहे हैं, हम उत्साहित हैं कि शू-टेक आगरा में दो दिनों में लगभग 250 करोड़ के कारोबार की आधारशिला रखी गई जो निश्चित रूप से सुस्ती के माहौल के बीच अर्थव्यवस्था बढ़ती रफ़्तार की ओर इशारा है।

चायना से उठता भरोसा बन रहा अवसर

जितेन्द्र त्रिलोकानी, जूता निर्यातक का कहना है कि भारत का फुटवियर कारोबार स्वर्णिम युग की ओर तेजी के साथ बढ़ रहा है। इसकी ख़ास वजह वैश्विक बाजार में चायना की गिरती साख है। शू टेक आगरा फुटवियर कम्पोनेंट्स इंडस्ट्री के लिए सही समय पर की गई पहल है। इसलिए आज यहाँ जेनुअन वायर-सेलर का समागम देखने को मिला।

आकड़े जो आये सामने

कुल एग्जीबिटर्स -86
विजिटर्स की सहभगिता – 7225
रजिस्टर्ड बिजिनेस विजिटर्स – 4258
प्रदेशों की सहभगिता – 12
जिलों की सहभगिता – 84
कुल संभावित कारोबार लगभग – 250 करोड़ रूपये

आयोजन में इस संस्थाओं की रही अहम भूमिका

• एमएसएमएई मंत्रालय, भारत सरकार
• आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैम्बर (एफमेक)
• काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स (सीएलई)
• फुटवियर डिज़ाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट (एफडीडीआई)
• सेंट्रल फुटवियर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (सीफटीआई)
• कॉर्पोरेट काउंसिल फॉर लीडरशिप एन्ड अवेयरनेस (सीसीएलए)
• इंडियन शू फेडरेशन
• आगरा शू मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन
• फैटर्निटी ऑफ आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स

इस दौरान इफ्कोमा के अध्यक्ष संजय गुप्ता, महासचिव दीपक मंनचदा, एफमेक उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, कुलदीप सिंह कोहली, ओपिंदर सिंह लवली, जीतेन्द्र त्रिलोकानी, राजेश मंगल, चन्दर दौलतानी, दीपक नय्यर, प्रदीप वासन, अजय शर्मा, सलीम आदि एग्जिबिशन में ख़ास तौर से शामिल हुए।

Related Articles