आगरा। बसपा के पूर्व विधायक पर अपने स्कूल की पार्किंग बनाने के लिए तालाब पर कब्जा करने का आरोप लगा है।मामला ग्राम पंचायत नगला कली का है। पूर्व विधायक के स्कूल के सामने वर्षों पुराना तालाब है। शिकायत पक्ष का आरोप है कि अब पूर्व विधायक की नजर इस तालाब पर है।
जिसे निजी स्वार्थ के लिए पूर्व विधायक तालाब पर कब्ज़ा करना चाहते हैं। इस विरोध में ग्राम प्रधान सैकड़ों ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गयी है।
प्रधान शुशीला देवी का आरोप है कि बसपा के पूर्व विधायक कालीचरण सुमन ने अपने स्कूल के पास बने तालाब पर कब्जे के प्रयास शुरू कर दिए हैं। जहाँ प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री तालाबों पर हो रहे अवैध कब्जे को हटाने का प्रयास कर रहे हैं तो वहीँ विपक्षी विधायक खुलेआम कानून की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। पूर्व विधायक ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों पर भी रोक लगा दी है। उनकी इस दबंगई के विरोध में ग्रामीणों में ख़ासा नाराजगी भी है।
धरने पर बैठी प्रधान और ग्रामीणों ने साफ़ कहा कि जब तक पूर्व विधायक पर कार्यवाही नहीं होगी धरना जारी रहेगा। अगर पुलिस आगरा जिला प्रशासन ने पूर्व विधायक कालीचरण सुमन के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की तो उनका धरना अनशन में बदल जायेगा।