आगरा। कोरोना वायरस का असर महाराष्ट्र-पंजाब के साथ में उत्तर प्रदेश में भी है। यही वजह है कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन बढ़ाकर आगामी 27 मार्च तक कर दिया है। जनता को जागरूक करने के लिए लगातार अपील की जा रही हैं। जिला पुलिस और जिला प्रशासन को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। लगातार पुलिस अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों से अपील कर रही है कि जरूरतमंद चीजों की खरीदारी के लिए निर्धारित समय के लिए निकले और बेवजह सड़क पर न घूमे। ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी।
मगर मजबूरी यह आ रही है कि आगरा शहर के बाहरी लोग लॉकडाउन और जनता कर्फ्यू से पहले आगरा में रुक हुए हैं। ट्रेन और बस बंद है, ऐसे में केवल उन्हें आगरा में ही समय बिताना पड़ रहा है इसमें कुछ विदेशी भी शामिल है। अपने देश जाने के लिए लोग रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट घूम रहे हैं। इन सभी जगह पर चिकित्सा और पुलिस की टीम तैनात हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को जीआरपी आगरा कैंट के सामने आया। जहां एक विदेशी महिला पर्यटक अपने ट्रेन के इंतजार में आगरा कैंट जीआरपी पहुंच गई।
विदेशी महिला पर्यटक को देकर जीआरपी आगरा कैंट पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जीआरपी आगरा कैंट पुलिस ने पर्यटन पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना की। स्वास्थ्य विभाग की टीम मय एंबुलेंस मौके पर पहुंची और विदेशी महिला पर्यटक की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।
आगरा जीआरपी पुलिस के एडिशनल एसपी अनुराग दर्शन का कहना है कि जब तक प्रदेश सरकार ने आगरा में लॉक डाउन घोषित कर रखा है तब तक सभी जगह पर पुलिस बल तैनात किया गया है। जीआरपी आगरा कैंट पुलिस ने पर्यटन पुलिस से और स्वास्थ्य विभाग की टीम से सामंजस्य बिठा के रखा है। जैसे ही लगता है कि किसी ऐसे व्यक्ति जो संक्रमित या संदिग्ध संदिग्ध हो सकता है। उसे तत्काल जांच कराकर अपने गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है।
फिलहाल विदेशी महिला पर्यटक के संबंध में प्रारंभिक तौर पर होने वाली जांच थर्मल स्क्रीनिंग में कुछ भी लक्षण नहीं पाए गए हैं। पर्यटन पुलिस के माध्यम से जीआरपी आगरा कैंट ने विदेशी महिला को वापस होटल भेज दिया है।