Home » लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने युवक से लगवाए डिप्स, वीडियो वायरल

लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने युवक से लगवाए डिप्स, वीडियो वायरल

by admin

मामला थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के प्रताप नगर का है। यहां पर चौराहे पर पुलिस जगह-जगह तैनात है। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक वहां से गुजरे जिन्हें पुलिस ने रोककर उनसे घर से बाहर निकलने का कारण पूछा। जब युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तब पुलिस ने दंड के रूप में युवक से सड़क पर ही डिप्स लगवाए। वहीं से थोड़ी दूर पर खड़े एक युवक ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

आगरा। पूरे देश में लॉक डाउन हो जाने के बावजूद आगरा शहर में लोग लॉक डाउन का पालन करते नहीं दिख रहे हैं। इसके चलते पुलिस प्रशासन में सख्त रवैया अपना लिया है। वाहनों पर सवार होकर बेवजह घर से बाहर निकलने वाले युवकों को रोककर पुलिस उनसे डिप्स लगवा रही है और फिर कड़ी हिदायत देकर घर वापस भेज रही है। आगरा शहर में पुलिस द्वारा युवक से डिप्स लगाए जाने का ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बताते चलें कि कोरोना वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर आगरा जिले में पिछले 2 दिन से लॉक डाउन हो रखा है। पहले दिन सोमवार को आगरा वासियों ने लॉक डाउन का पालन नहीं किया और शहर में जगह-जगह लोग घूमते नजर आए। बीते सोमवार शाम को जहां पुलिस ने लोगों के हाथों में ‘मैं समाज का दुश्मन हूं’ लिखे हुए पोस्टर थमा कर बेवजह घर से बाहर निकलने पर उन्हें शर्मसार किया। पुलिस का यह क्रम आज भी जारी रहा तो वहीं आज मंगलवार को वाहनों पर सवार होकर घर से बाहर निकलने वाले युवकों को रोककर पुलिस डिप्स लगवा रही है। पुलिस नए-नए प्रयोग कर यह संदेश देने का प्रयास कर रही है कि आप घर पर ही रहे तो सुरक्षित रहेंगे।

Related Articles