Home » देश की पहली ऐसी मेट्रो जो बिना ड्राइवर के चलेगी, पीएम मोदी ने दिखाई झंडी

देश की पहली ऐसी मेट्रो जो बिना ड्राइवर के चलेगी, पीएम मोदी ने दिखाई झंडी

by admin

देश में पहली बार बिना ड्राइवर के मेट्रो ट्रेन (Metro Train) चलने जा रही है। इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा सोमवार को सुबह 11:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया गया।दरअसल डीएमआरसी ने अपने बयान में कहा था कि पीएम मोदी 28 दिसंबर को देश की पहली ऑटोमेटेड ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन करेंगे जो कि जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन तक चलने वाली 37 किलोमीटर लंबी मजेंटा लाइन मेट्रो ट्रेन सर्विस है। वहीं पीएम मोदी नई दिल्ली से द्वारिका सेक्टर 21 तक चलने वाली 23 किलोमीटर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की यात्रा के लिएपरिचालित राष्ट्रीय सामान्य गतिशीलता कार्ड जारी करेंगे जिसे शॉर्ट फॉर्मेट में एनसीएमसी (NCMC) कहते हैं।

बताया जा रहा है कि देश के किसी भी हिस्से का व्यक्ति जो रुपए डेबिट कार्ड रखता हो इसका उपयोग कर यात्रा कर सकेगा। वहीं इस दौरान पीएमओ ने कहा कि यह सुविधा 2022 तक दिल्ली मेट्रो के पूरे नेटवर्क पर लागू होगी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश उन देशों में शामिल होने जा रहा है जहां इस तरीके की तकनीक मौजूद है, साथ ही कहा कि यह समय की मांग है कि आधुनिक से आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल हो।

मेजेंटा लाइन पर जनकपुरी-बॉटेनिकल गॉर्डन कॉरिडोर पर 37 किलोमीटर के दायरे में इस सेवा की शुरुआत के साथ दिल्ली-एनसीआर के यात्री अत्याधुनिक सेवाओं का अपनी सहूलियत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकेंगे। इस मेट्रो ट्रेन में इंडियन रियल चेक सिस्टम लगाया गया है जो हाई – रेजोल्यूशन कैमरे पर आधारित है। वहीं सूत्रों का कहना है कि हाई रेजोल्यूशन कैमरे से ट्रैक पर होने वाली दिक्कतों को जाना जा सकता है, साथ ही यह जानकारी कंट्रोल रूम तक पहुंच जाती है। फिलहाल इसे कमांड सेंटर से कंट्रोल किया जाएगा। यानी अभी यह पूरी तरह ड्राइवरलेस नहीं होगी।

दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन जो कि जनकपुरी से पश्चिम-बॉटनिकल गार्डेन तक का सफर तय करेगी। यह चालक रहित है। चालक रहित ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद पिंक लाइन पर 2021 के बीचों बीच चालक रहित ट्रेन सेवा शुरू होने की उम्मीद है। वहीं एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर एनसीएमसी को पूरी तरह से संचालित किया जाएगा।

हालांकि अभी मौजूदा समय में ड्राइवर फ्रंट और बैक बोर्ड दोनों जगह रहते हैं और ट्रैक को भी लगातार मॉनिटर करते रहते हैं। अभी हाल ही में सीएमआरएस ने डीएमआरसी से कहा है कि ट्रेन के कैमरा को मॉइस्चर फ्री बनाया जाए जिससे खराब मौसम में भी परेशानियों का सामना ना करना पड़े। मौजूदा समय में डीएमआरसी की 242 स्टेशनों के साथ 10 लाइनें हैं और औसतन दिल्ली मेट्रो में करीब 26 लाख से ज्यादा यात्री हर दिन सफर करते हैं।

Related Articles