Home » भाजपा के कद्दावर नेताओं ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

भाजपा के कद्दावर नेताओं ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

by admin

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jetli) की जयंती पर देश के प्रधानमंत्री से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक सभी ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। अरुण जेटली का जन्म 28 दिसंबर, 1952 को हुआ था। जबकि लंबी बीमारी के बाद 24 अगस्त, 2019 को उनका निधन हो गया था।

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की जयंती के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि अरुण जेटली ने देश के विकास के लिए लगातार काम किया। प्रधानमंत्री ने लिखा कि मेरे दोस्त अरुण जेटली जी की जयंती पर उन्हें नमन। उनका व्यक्तित्व, ज्ञान, कानूनी समझ को हर कोई याद करता है, उन्होंने देश के विकास के लिए लगातार काम किया।
 
वहीं अमित शाह ने भी अरुण जेटली को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा , “एक महान मित्र अरुण जेटली जी को उनकी जयंती पर याद करते हुए। वह एक उत्कृष्ट सांसद थे, जिनके ज्ञान और अंतर्दृष्टि में बहुत कम समानताएं थीं। उन्होंने भारतीय राजनीति में एक स्थायी योगदान दिया और बड़े चाव और भक्ति के साथ देश की सेवा की। मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि।”

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें शत शत नमन करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्विटर पर लिखा कि “देश के प्रखर वक्ता अद्भुत रणनीतिकार, सौम्य व जनपक्षीय राजनेता, कुशल प्रशासक, पूर्व वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली जी को उनकी जयंती पर शत्-शत् नमन। आपको सदैव प्रगतिशील, प्रयोगधर्मी एवं प्रतिबद्ध राजनेता के रूप में याद किया जाएगा। आपका सरल और समावेशी व्यक्तित्व हम सभी के लिए प्रेरणा है।”

Related Articles