Home » मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग, वजह जानकार चौंक जायेंगे आप

मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग, वजह जानकार चौंक जायेंगे आप

by pawan sharma

मथुरा। मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 8 पर उस समय अफरा तफ़री मच गई जब कोयले से भरी मालगाड़ी के एक वैगन में अचानक आग लग गई। मालगाड़ी में आग की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया और सारे अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुँच गए और आग बुझाने में जुट गए। यह आग किसी शॉट सर्किट या डिब्बे में रखे सामान की वजह से नहीं बल्कि डिब्बे में भरे कूड़े करकट के ढेर में लगी।

आग की सूचना मिलते ही मालगाड़ी के ड्राईवर ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए आग वाले वैगन को ट्रेन से अलग कर दिया। इस दौरान फायर बिग्रेड भी पहुँच गयी और आग पर काबू पाया गया। तब जाकर रेलवे अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

इस दौरान गनीमत यह रही कि आग के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह मालगाड़ी रायबरेली के लिए कोयला लेकर जा रही थी। इंजन के पीछे लगे ख़ाली वैगन में कूड़ा करकट पड़ा हुआ था जिसमे आग लग गई।

पिछले एक सप्ताह में मथुरा स्टेशन पर मालगाड़ी के डिब्बे में आग लगने की यह दूसरी घटना है। जिस तरह से ये आग लगने की घटनाएं हो रही है लगता है कि रेलवे विभाग सुरक्षा को लेकर लापरवाह है अब जबकि रेल बजट में खासा जोर सुरक्षा और सुविधा पर दिया गया है।

फिलहाल रेलवे अधिकारी ने इस घटना के जांच के निर्देश दे दिए है जिससे आग लगने का कारण पता लग सके।

Related Articles

Leave a Comment