Home » ब्रजभाषा में बनी फिल्म ‘फिरोजाबाद की मौड़ी’ होगी 5 मई को यूट्यूब पर रिलीज

ब्रजभाषा में बनी फिल्म ‘फिरोजाबाद की मौड़ी’ होगी 5 मई को यूट्यूब पर रिलीज

by pawan sharma

दिन प्रतिदिन निरंतर बढ़ोतरी कर रहा अपनी क्षेत्रीय भाषा का सिनेमा ब्रज फिल्म इंडस्ट्रीज अपने क्षेत्रीय ब्रजसिनेमा में बनी बहुत ही शानदार महिला प्रधान मूवी जिस मूवी का नाम है फिरोजाबाद की मोड़ी ब्रजभाषा फिल्म।

ब्रज भाषा में बनी फिल्म फिरोजाबाद की मौडी फिल्म अब लोगो के बीच 5 मई को यूट्यूब चैनल अजय प्रकाश पर आने को तैयार है ,, इस फिल्म में नारी सशक्तिकरण पहल में एक संदेश दिया गया है कि लड़कियों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत है ,, कहानी में एक 17 साल की लड़की को दिखाया गया है जो खून का बदला लेती है ,, खास बात ये है कि जिस तरह एक्शन फिल्मों में एक मेल हीरो को एक्शन करते हुए दिखाया जाता है ,, उसी तरह लड़कियों में भी वो प्रतिभा छुपी होती है लड़कियां भी एक्शन फिल्मों में मेहनत और शारीरिक रूप से ट्रेंड होकर लीड किरदार निभा सकती है ,, अभी तक आपने फीमेल कलाकार को हीरो द्वारा डिफेंस करते देखा होगा , लेकिन लड़कियों भी सेल्फ डिफेंस कर सकती है ,, वो भी एक लीड हीरो की तरह एक फिल्में कर सकती हैं। इस फिल्म में आगरा और फिरोजाबाद के कलाकार शामिल हैं।
पूरी फिल्म ब्रजभाषा पर ही आधारित है।

ब्रज इंडस्ट्री बनाने में एक कदम लूसी फिल्म्स द्वारा।
हमारे ब्रज क्षेत्र के तमाम प्रोडक्शन अपनी क्षेत्रीय ब्रजभाषा को बढ़ाने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं उसी क्रम में हमारा लुसी फिल्म प्रोडक्शन भी कार्यरत है हम और हमारी टीम की हार्दिक इच्छा है कि हमारी भाषा खूब तरक्की करें हमारा सिनेमा खूब ऊंचाइयां चाहिए और इस काम को सिर्फ हम और हमारी टीम अंजाम नहीं दे सकते,,,
इसलिए हमें पूरे ब्रज क्षेत्र ब्रज समाज एवं पूरे भारतवर्ष का समर्थन सहयोग एवं योगदान चाहिए जैसे दूसरी भाषाओं को हमारे ब्रज क्षेत्र के ही लोग बहुत ज्यादा सपोर्ट करते हैं इसी क्रम में ब्रज क्षेत्र के व्यक्तियों को हमारी ब्रजभाषा को बहुत महत्व देना चाहिए जब ब्रज क्षेत्र के ही लोग हमारी भाषा को बहुत सपोर्ट और प्यार करेंगे तो बाहर के भी दूसरी भाषा के लोग भी हमारी भाषा को लाड, प्यार, खूब देंगे ब्रजसिनेमा डायरेक्टर एवं प्रड्यूसर अजय प्रकाश से हुई बातचीत से पता चला के अपनी भाषा के लिए और अपने क्षेत्रीय कलाकारों के बढ़ने के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे ज्यादातर उनके प्रोजेक्ट महिला प्रधान प्रोजेक्ट होते हैं और वह अपनी भाषा के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण को बहुत महत्व देते हैं।

Related Articles

Leave a Comment