आगरा। आगरा नगर में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव एवं रथोत्सव जैन समाज की प्राचीनतम प्रतिनिधि संस्था आगरा दिगम्बर जैन परिषद के तत्वाधान में युगल मुनि श्री शिवानंद जी महाराज एव मुनि श्री प्रशमानंद जी महाराज, उपाध्याय श्री विहसंत सागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 20 से 22 अप्रैल के मध्य बड़े ही हर्षोल्लास के साथ एम. डी. जैन इण्टर कॉलेज मैदान हरीपर्वत पर मनाया जाएगा।
कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देने हेतु आगरा दिगम्बर जैन परिषद की पत्रकार वार्ता आगरा के हरीपर्वत स्थित श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर के नारायण भवन पर आयोजित की गयी। आगरा दिगंबर जैन परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन ने बताया कि इस वर्ष भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव एवं रथोत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किए जाएगा। जिसको लेकर समाज के लोगों में काफी उत्साह है और बताया कि प्रथम दिन 20 अप्रैल को प्रातः6ः00 बजे से देव दर्शन श्रीजी को श्रीफल भेंट 8ः00 बजे अंहिसा स्तूप पर ध्वजारोहण 8ः30 बजे मुख्य पण्डाल पर ध्वजारोहण, पण्डाल शुद्धि एवं उद्घाटन,तदोपरान्त मुनिश्री एवं उपाध्यायश्री के मंगल प्रवचन प्रातः 10ः00 बजे से पल्लीवाल जैन महासभा आगरा द्वारा विशाल स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर लगाया जायेगा। मध्यान्ह 1ः30 बजे से व्यापार मेले का उद्घाटन दोपहर 2ः00 बजे से महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगितायें मेहन्दी, रंगोली, बन्दनवार, मंगल कलश, चित्रकला, पोस्टर बनाओ,थाल सजाओ, निबन्ध, व्यंजन व सलाद आदि प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता संयोजक वन्दना जैन ज्योति नगर को बनाया गया है। सायं 7ः00 बजे से मानस्तम्भ की महाआरती व रात्रि 8ः00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम में जैन टेलेन्ट हट बाल कलाकारों द्वारा भव्य प्रस्तुति का मंचन मुख्य पंडाल पर होगा।
आगरा दिगंबर जैन परिषद के महामंत्री सुनील जैन ठेकेदार ने बताया कि दिनांक 21.04.2024 दिन रविवार को प्रातः 7ः30 बजे से भगवान महावीर की जन्मकल्याणक की विशाल रथयात्रा श्री 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, टीचर्स कॉलोनी, जयपुर हाउस से प्रारंभ होकर प्रताप नगर चैराहा, जयपुर हाउस कॉलोनी, अंहिला पार्क एडीए ऑफिस जैन स्मृति भवन, लोहामण्डी बाजार, बल्देवगंज, रेलवे फाटक, सेन्ट जोन्स चैराहा, राजा मण्डी चैराहा, नूरी दरवाजा, हॉस्पीटल रोड, अग्रसेन चैक फब्बारा, किनारी बाजार, जौहरी बाजार, चिम्मन चैराहा, दरेसी नं० 1 व 2, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, धुलियागंज, सिटी स्टेशन रोड, घटिया, मण्डी सईद खाँ होती हुयी दोपहर 4ः00 बजे कुण्डलपुरी नगरी एम.डी.जैन इण्टर कॉलेज मैदान पर पहुँचेगी।
मुख्य पाण्डाल में पूजन उपाध्यायश्री एवं मुनिश्री के मंगल प्रवचन व श्रीजी का 1008 कलशों से अभिषेक किया जायेगा। कलशाभिषेक पश्चात् श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन महासभा द्वारा वात्सल्य भोज का आयोजन किया गया है और बताया कि इन सभी कार्यक्रमों की तैयारियां पूर्ण हो गयी हैं। परिषद के अर्थमंत्री राकेश जैन परदे वालों ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रमों के अन्तर्गत तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। इस वर्ष आचार्य शान्ति सागर सभागार में समाधिष्ट आचार्य विद्यासागर जी महाराज के जीवन पर प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण 21 अप्रैल को सायं 7ः00 बजे से मुख्य पांडाल में महिला मण्डलों द्वारा संगीतमय मंगल आरती रात्रि 8ः30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम पालन हारे का पालना की प्रस्तुति की जायेगी। जिसमें कि सभी महिला मण्डल अपनी-अपनी प्रस्तुतियाँ देगें। आगरा दिगम्बर जैन समाज सभी महिला मण्डल तैयारियों में लगे हुए हैं। 22 अप्रैल को रात्रि 9 बजे से भजन सम्राट अजीत जैन पांड्या द्वारा भजन संध्या मुख्य मंच पर आयोजित होगी। जिसके मुख्य अतिथि मा० नवीन जैन राज्यसभा सांसद रहेगें।
मीडिया प्रभारी आशीष जैन मोनू ने बताया कि दिनांक 22.04.2024 को प्रातः 7ः00 बजे से श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में श्रीजी का अभिषेक दैनिक पूजन व जिनेन्द्र महाअर्चना, समाधिष्ट आचार्य विद्यानन्द जी महाराज की जन्म जयन्ती मनाई जायेगी। दोपहर 12ः00 बजे से आगरा दिगम्बर जैन परिषद की साधारण बैठक तथा रात्रि 7ः00 बजे सम्मान समारोह का आयोजन होगा। पूरे कार्यक्रम स्थल को आकर्षक विद्युत सजावट से सजाया जा रहा है व कलकत्ता से आये कारीगरों द्वारा मुख्य पण्डाल बनाया जा रहा है, जिसमें कि सभी तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगें व कार्यक्रम स्थल पर पावापुर का जल मन्दिर व कैलाश पर्वत की झांकियां आकर्षण का केन्द्र होगी व समूचे परिसर को भगवान महावीर के गृहस्थ अवस्था के नन्दार्वत महल का स्वरूप प्रदान किया जा रहा है जिसमें बंगाल से आये कारीगर तैयारियों में लगे हुए हैं।
पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से डा० जितेन्द्र जैन, आगरा परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन, महामंत्री सुनील जैन ठेकेदार, अर्थमंत्री राकेश जैन परदे वाले, अर्थ सयोंजक अनन्त जैन, मीडिया प्रभारी आशीष जैन मोनू, शुभम जैन, पवन जैन चांदीवाले, राकेश जैन पार्षद, प्रवीन जैन नेताजी, राहुल जैन, रमेशचन्द जैन, सुशील जैन, सतीशचन्द जैन, मनीष जैन ठेकेदार, विमल जैन, सतेन्द्र जैन आदि लोग उपस्थित रहे।