आगरा। भारतीय वायु सेना को 8 अक्टूबर को 87 वर्ष पूरे होने जा रहे है। भारतीय वायु सेना की 87वीं वर्षगांठ के अवसर पर विशेष कार्यक्रम होने है। इससे पहले ही भारतीय वायु सेना ने अपनी ताकत से रूबरू कराने के लिए मीडिया को आगरा एयर फोर्स स्टेशन का भ्रमण कराया और एयर फोर्स स्टेशन पर तैनात वायु सेना की ताकत से रूबरू कराया।
विंग कमांडर संतोष अस्थाना ने बताया कि भारतीय वायु सेना में आगरा के एयर फोर्स स्टेशन का बहुत महत्व है। आगरा के एयर फोर्स स्टेशन का प्रयोग वायु सेना समय समय पर करती रहती है। जंग हो या फिर आपदा सबका सामना करने के लिये भारतीय वायु सेना के वीर जवान और विशेष विमान सदैव इस स्टेशन पर तैयार रहते है। इतना ही नही भारत का इकलौता पैरा कमांडो स्कूल भी आगरा में ही है जहाँ हर साल देश की सेवा और सुरक्षा करने के लिए वीर जवानों को कड़ी मेहनत और ट्रेनिंग के बाद तैयार किया जाता है जो किसी भी दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने या फिर किसी भी आपदा के समय लोगों की मदद करने के लिए आगरा के एयर फ़ोर्स स्टेशन सदैव तैयार रहते है।
भारतीय वायुसेना के कई महत्वपूर्ण वायुयान आगरा के एयर फोर्स स्टेशन पर देश की सुरक्षा के लिए तैयार खड़े रहते है। इस समय भारतीय वायुसेना के पास रूसी तकनीकी का IL 78MKI विमान है जो वायु सेना के लड़ाकू विमानों को किसी स्थिति में हवा में ही ईंधन उपलब्ध करा कर लगातार दुश्मनों पर हमलावर करने के लिए तैयार कर देता है। विमान IL 78 MKI की खासियत है कि बड़ी मात्रा में हवा में रहते हुए लड़ाकू विमानों को ईंधन उपलब्ध कराने में कारगर है। इस विमान से एक साथ दो विमान को ईंधन दिया जा सकता है। इतना ही नही आपदा के समय यह विमान बड़ी मात्रा में राहत सामिग्री को भी ले जा सकता है।
वायु सेना के खजाने में पेचोरा (pechora)मिसाइल भी है जो किसी भी समय अपने ओर बढ़ते दुश्मन को हवा में ही ढेर कर देने के लिए तैयार रहती है। यह मिसाइल जमीन से हवा में उड़ रहे दुश्मन को 25 कोलोमीटर के क्षेत्र में मारकर नष्ट करने में कारगर है साथ ही AN 32 विमान किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार रहता है।
फ़्लॉइट लेफ्टिनेंट ज्योति गौतम ने बताया कि भारतीय वायु सेना में महिलाओं की संख्या भी पिछले समय से काफी बढ़ गयी है। अब देश की बेटी देश सेवा के लिए वायुसेना में तैनात है। विमान उड़ान हो या दुश्मन पर मिसाइल से अचूक निशाना लगाना हो। देश की बेटियां बखूबी अपने मिशन को अंजाम दे रही है। आगरा के एयर फोर्स स्टेशन पर तैनात विमान AN 32 को भी देश की बहादुर बेटी ही उड़ाती है। देश के दुश्मन को करारा जवाब देना हो या किसी भी आपदा के समय राहत सामग्री पहुचानी हो ये सब कार्य बहादुर बेटियां कर रही हैं।