फिरोजाबाद। एक पीड़ित पिता अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। पीड़ित पिता क्षेत्रीय चौकी से लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए गुहार लगा चुका है लेकिन इस पीड़ित पिता की और बेटी की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब पीड़ित पिता और बेटी दोनों नहीं मुख्यमंत्री से इंसाफ दिलवाने की गुहार लगाई है। यह पूरा मामला टूंडला थाना क्षेत्र का है।
दुराचार की शिकार हुई है पीड़िता
मुख्यमंत्री से इंसाफ की गुहार लगाने वाली पीड़िता का कहना है कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। उसकी सहेली के ही भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे अपना शिकार बनाया है। पीड़िता ने इस घटना की जानकारी परिवार को दी और पुलिस से भी गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। बल्कि उल्टा उसे ही धमकाया जा रहा है।
यह थी घटना
सामूहिक दुराचार की शिकार हुई पीड़िता बीकॉम की छात्रा है। उसने बताया कि वह एक कंप्यूटर एकेडमी में कंप्यूटर सीखने जाती थी। वहां उसकी मुलाकात मोनिका और साक्षी नाम की लड़कियों से हुई। वह भी उसके साथ कंप्यूटर सीखने आया करती थी। इस दौरान साक्षी और मोनिका ने एक षड्यंत्र के तहत दोस्ती की और फिर अपने भाई पुनीत से उसकी दोस्ती करा दी। दोस्ती होने के साथ सब लोग एक दूसरे से मेलजोल बढ़ाने लगे।
एक दिन मोनिका और साक्षी ने जन्मदिन की पार्टी कहकर घर बुलाया और फिर नशीला पदार्थ मिली हुई कोल्डिंग पिला दी जिसे पीकर वह बेहोश हो गई। फिर उसके बाद पुनीत और उसके साथ के लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता जब होश में आई उसने देखा तो वह डर गई। उसने साक्षी और मोनिका को पूरी बात बताई तो साक्षी और मोनिका ने भी उसको मुंह बंद करने की धमकी दे दी। वहीं पुनीत जान से मारने की धमकी दे रहा है।
सोशल मीडिया पर किया बदनाम
पीड़िता के पिता का कहना है कि इस घटना के बाद से बेटी डरी सहमी सी रहने लगी। जब उससे पूछा गया तो उसने पूरी बात बताई। इस घटना को लेकर आरोपी के पिता से वार्ता की गई तो आरोपी के पिता ने उल्टा उन्हें ही धमकाना शुरू कर दिया। जब पुलिस से इस मामले की शिकायत की तो आरोपी ने बेटी को सोशल मीडिया पर बदनाम करना शुरू कर दिया। इस घटना के बाद से बेटी बुरी तरह से डरी और सहमी रहने लगी है।
आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर की इतिश्री
पीड़िता के पिता का कहना है कि इस पूरे मामले की घटना पुलिस को बताई गई। कई दिनों तक पुलिस टहलाती रही और ज्यादा दवाब डाला तो पुलिस ने दुष्कर्म की जगह आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जबकि आरोपी दबंगई के साथ घूम रहा है।
मुख्यमंत्री से लगाई इंसाफ की गुहार
पुलिस की ओर से कोई उचित कार्यवाही न होने पर पीड़िता और उसके पिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पुलिस से अब उन्हें किसी तरह की उम्मीद नहीं है लेकिन बेटी चाहती है कि मुख्यमंत्री इस मामले में संज्ञान ले और उसे इंसाफ दिलवाए।