आगरा। मुगल रोड, बसंत विहार स्थित चांदी व्यापारी सहित परिवार के अन्य दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। बताते चलें कि बीते दिनों कमला नगर के अस्पताल में 76 वर्षीय महिला में कोरोना की पुष्टि हुई थी जिसकी 8 अप्रैल को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। इस दौरान 7 अप्रैल को ही नीदरलैंड से वापस लौटे चांदी व्यापारी के बेटे और अन्य परिवारी जनों के सैंपल जांच के लिए गए थे, जिसमें चांदी व्यापारी, उनकी वाइफ और नीदरलैंड से लौटे बेटे में कोरोना की पुष्टि हुई है। नीदरलैंड से लौटा बेटा सीए है।
गौरतलब है कि आज 9 अप्रैल को कोरोना संक्रमित के 109 मामले आए थे, इसमें चांदी व्यापारी के परिवार में कोरोना पॉजिटिव निकले उक्त 3 लोग भी शामिल हैं। इसके अलावा बाईपास रोड स्थित अस्पताल से जुड़े 7 कोरोना संक्रमित के मामले सामने आए हैं। 5 जमाती हैं। एक सीएचसी बरौली अहीर में तैनात चिकित्सक, दूसरा एसएन मेडिकल में तैनात जूनियर डॉक्टर और तीसरा वार्ड बॉय है जिनमें कोरोना पॉजिटिव आया है। इसके अलावा राजा मंडी स्थित एक चांदी व्यापारी में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इस तरह मिलाकर आज 9 अप्रैल को आए 19 संक्रमित मरीजों की यह जानकारी सामने आई है।
आज सामने आए 19 संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन जुटा रहा है। वहीं उनके घर परिवार के सदस्यों को क्वॉरेंटाइन के लिए आइसोलेशन वार्ड में भी भेजा गया है।