Home » प्रतापपुरा स्थित पेट्रोल पंप में पानी मिला पेट्रोल देख वाहन चालकों ने काटा हंगामा

प्रतापपुरा स्थित पेट्रोल पंप में पानी मिला पेट्रोल देख वाहन चालकों ने काटा हंगामा

by admin
The drivers created a ruckus after seeing the petrol found in the petrol pump located in Pratappura

Agra. वाहन चालकों ने अपने वाहनों में पेट्रोल डलवाया और स्टार्ट करके अपने गंतव्य के लिए आगे बढ़ा लेकिन अचानक उनकी गाड़ी बंद हो गयी। यह किसी एक वाहन चालक के साथ नहीं बल्कि आधा दर्जन वाहन चालकों के साथ ऐसा हुआ है। वाहन चालकों ने गाड़ी चेक कराई तो पता चला कि पेट्रोल की टंकी में पेट्रोल नहीं बल्कि पानी मिला हुआ पेट्रोल है। इसके बाद वाहन चालको ने पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा काटा। पेट्रोल पंप पर हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।

यह पूरा मामला प्रतापपुरा स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम पंप का है। पंप पर मिलावटी पेट्रोल मिलने की शिकायत लेकर एक साथ आधा दर्जन से अधिक वाहन चालक पेट्रोल पंप पर पहुँचे। वाहन चालकों की शिकायत पर पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों से पेट्रोल चेक करवाया। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने बाल्टी में पेट्रोल निकाला तो पंप से मिलावटी पेट्रोल यानी पानी वाला पेट्रोल निकला। यह देखकर सभी दंग रह गए। वाहन चालकों की शिकायत सही निकलने पर लोग और ज्यादा आक्रोशित हो गए और पेट्रोल पंप मैनेजर को खरी खोटी सुनाई।

आधा दर्जन से अधिक वाहन हुए सीज

पेट्रोल पंप से मिलावटी पेट्रोल गाड़ियों में भरे जाने से आधा दर्जन से अधिक वाहन सीज हो गए। वाहन चालकों का कहना था कि उन्हें अपने वाहनों को सही कराना पड़ा है। वाहनों की पेट्रोल टंकी को खुलवाया गया तो उसमें पेट्रोल कम पानी ज्यादा निकला है। वाहन चालकों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर पर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

पेट्रोल पंप मैनेजर ने दी सफाई

मामले को बढ़ता देख पंप के मैनेजर ने मोर्चा संभाला और सफाई देते हुए कहा कि अभी पेट्रोल पम्प मशीन की सफाई की गई है। कुछ फॉल्ट हुआ है जिससें पेट्रोल मशीन से पैट्रोल की जगह पानी आ रहा है। इसकी जांच कराई जा रही है और मशीन को भी दिखवाया जा रहा है।

वाहन चालकों का कहना है कि पेट्रोल पंप कर्मचारी गाड़ियो में कम पेट्रोल डालते हैं और ग्राहक को ठगते हैं लेकिन इस पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने हद ही कर दी है। पेट्रोल की जगह गाड़ियों में पानी भरा जा रहा है। इस घटना के बाद जिला प्रशासन इस पेट्रोल पंप पर कार्यवाही करेगा या नही, यह देखने वाली बात होगी।

Related Articles