Home » कंटेनर लेकर भाग रहा था चालक, पकड़े जाने पर पुलिस के भी उड़े होश

कंटेनर लेकर भाग रहा था चालक, पकड़े जाने पर पुलिस के भी उड़े होश

by admin

आगरा। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र के 28 वे माइलस्टोन पर बुधवार तड़के फतेहाबाद पुलिस ने एक कंटेनर को रोकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस को देखकर कंटेनर चालक ने उसे स्पीड से दौड़ाना शुरू कर दिया। इस दौरान कंटेनर चालक ने एक्सप्रेस वे के बैरियर को भी तोड़ दिए। इस बीच कंटेनर के पहिये में बेरियर फंस गया और 28 वे माइलस्टोन पर कंटेनर को रोक कर चालक व परिचालक भाग गए। इस घटना की सूचना पर
इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

क्षेत्रीय थाने के इंस्पेक्टर ने ट्रक को खुलवाया तो पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। कंटेनर गोवंशों से भरा हुआ था। इंस्पेक्टर ने सभी गोवंशों की गिनती कराई तो उनकी संख्या 28 तक पहुँच गयी। इंस्पेक्टर ने मौके पर ही पशु चिकित्सक को बुलवाया और सभी गोवंशों की जांच करवाई। इसके साथ ही पुलिस ने फोटोग्राफी करवाकर सभी गोवंसो को मथुरा स्थित गौशाला में भिजवा दिया।

क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 27 पर नगला लोहिया के पास पीआरवी 23 चेकिंग कर रही थी। पीआरवी 23 के जवानों ने कंटेनर को रोकने का प्रयास किया तो कंटेनर चालक ने पुलिस को देखकर उसे दौड़ाना शुरू कर दिया जिसके बाद पीआरवी 23 की गाड़ी कंटेनर की पीछे लग गई। बाद में 28 वे माइलस्टोन पर अंधेरे का लाभ उठाकर चालक परिचालक समेत एक अन्य लोग गाड़ी खड़ी कर सर्विस रोड के रास्ते भाग गए। पुलिस में तुरंत कंटेनर को कब्जे में ले लिया

इस मामले में फतेहाबाद थाना पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ गोवंश अधिनियम का मामला दर्ज किया है और कंटेनर को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related Articles