283
फ़िरोज़ाबाद में एन एच टू पर एक वोल्बो बस जो दिल्ली से इटावा जा रही थी, अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार 15 सवारी घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए सेफई भेजा गया है।
घटना जिला फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे गुराऊ टोल टैक्स के पास की है। तड़के सुबह के लगभग 5 बजे थे। इटावा जा रही वोल्वो बस ड्राइवर के झपकी आ जाने की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। इस दुर्घटना में लगभग 15 सवारियां घायल हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए सेफई भेजा। क्रेन से बस को रोड से हटा कर आवागमन सुचारू किया गया।फिलहाल इस घटना में अभी तक कोई जनहानि नही हुई है।