Agra. शनिवार को तेज रफ्तार के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में रिटायर्ड फौजी की जान चली गयी। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया तो वहीँ उसके परिजनों को इस घटना की जानकारी दी।
घटना दक्षिणी बाईपास पुल के नीचे बाद गांव की है। बताया जाता है कि एक बाइक सवार तेज रफ्तार में सैया की तरफ से आगरा की ओर आ रहा था, तभी बात गांव के पास उसकी बाइक अनियंत्रित हुई और डिवाइडर से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार डिवाइडर से टकराते ही रेलिंग के ऊपर जा गिरा। इस रैलिंग में ऊपर की ओर सरिया निकली हुई थी जो बाइक सवार के गर्दन में जा घुसी। इस घटना को देख मौके पर मौजूद लोगों ने घटनास्थल की ओर दौड़ लगाई। पुलिस को सूचना दी और घायल को नीचे उतारा लेकिन जब तक बाइक सवार दम तोड़ चुका था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके पास से मिले मोबाइल के माध्यम से उसके परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार काफी तेज गति में था। अनियंत्रित होने से गाड़ी डिवाइडर में घुसी और यह दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें उसकी जान चली गई। मृतक की शिनाख्त अकोला निवासी रिटायर्ड सीआरपीएफ के जवान मातादीन के रूप में हुई है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9