Home » फार्म हाउस के बाहर लगे खंबे में दौड़ा करेंट, चपेट में आने से दो की दर्दनाक मौत

फार्म हाउस के बाहर लगे खंबे में दौड़ा करेंट, चपेट में आने से दो की दर्दनाक मौत

by admin

आगरा। सदर थाना क्षेत्र के राजपुर चुंगी रोड स्थित शहीद नगर पुलिस चौकी की सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मैरिज होम के खंभे में अचानक से करंट आ गया और उसकी चपेट में एक एक करके तीन लोग आ गए। लोगों को करंट का झटका लगने से अफरा तफरी मच गई। करंट की चपेट में आए लोगों को वहां मौजूद क्षेत्रीय लोगों ने डंडे मारकर करंट की चपेट से छुड़ाया। तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में ले जाया गया। इस पूरे हादसे में एक व्यक्ति की जान बच गई तो दो लोगों की मौत हो गई जिसमें एक 14 वर्षीय बालक तो एक 6 माह की गर्भवती महिला शामिल है।

मामला शहीद नगर पुलिस चौकी के सामने स्थित एक फार्म हाउस का है। फार्म हाउस के बाहर टेंट के लगे खंभे के पास ही टोरंट का मीटर लगा हुआ है। इसी खंभे में सुबह से ही करंट आ रहा था। इस हमले की चपेट में पहले लल्लू नाम का व्यक्ति आया जिसे बड़ी मुश्किल छुड़ाया लेकिन इसी बीच एक 14 वर्षीय बालक मनीष और महिला सुमन भी उसकी चपेट में आ गए। तीन लोगों के एक के बाद एक चपेट में आने से क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया। लोगों ने जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया और जाम लगाने का प्रयास किया। आनन-फानन में करंट की चपेट में आये सभी लोगों को
अस्पताल ले जाया गया जहां बालक मनीष और महिला सुमन की मृत्यु हो गई तो वहीं लल्लू नाम का युवक की जान बच गई।

बताया जाता है कि इस हादसे में सबसे पहले करंट की चपेट में आए लल्लू नाम का व्यक्ति लोहा पीटने का काम करता है और पास ही अपने परिवार के साथ रहता है। सुबह सबसे पहले लल्लू नाम का ही युवक करंट की चपेट में आया और उसके बाद उसका पुत्र मनीष को भी करेंट ने अपनी चपेट में ले लिया जिसमें लल्लू के पुत्र मनीष के साथ एक अन्य महिला की मौत हो गई।

इस हादसे के एक पीड़ित ने बताया कि इस हादसे में उसकी पत्नी की भी मौत हो गई है जो 6 माह की गर्भवती थी। इस हादसे के बाद से 2 परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। कोई समझ ही नहीं पा रहा कि आखिरकार मैरिज होम के बाहर लगे टेंट वाले पोल में कैसे करंट आ गया।

Related Articles