Home » पीड़िता ने लगाई पुलिस से गुहार, ऐसी सजा दो कि दहेज़ की बलि न चढ़े बेटी

पीड़िता ने लगाई पुलिस से गुहार, ऐसी सजा दो कि दहेज़ की बलि न चढ़े बेटी

by admin

आगरा। तीन तलाक पर कानून बनने के बाद भी तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आगरा में 1 हफ्ते के अंदर तीन तलाक का यह दूसरा मामला सामने आया है जहां पर पीड़िता को पहले तो दहेज के लिए तमाम यातनाएं दी, जब उनकी मांगे पूरी ना हुई तो मारपीट कर पीड़िता को घर से धक्के मार कर बाहर निकाल दिया और तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया। पीड़िता ने अपने मायके में आकर ससुरालीजनो पर दहेज के लिए प्रताड़ना और साथ ही पति पर तीन तलाक बोलकर तलाक देने का आरोप लगाते हुए मुकद्दमा दर्ज करा दिया है। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

दरअसल पूरा मामला थाना खंदौली के कस्बा क्षेत्र का है जहां 1 वर्ष पहले खंदौली की रहने वाली युवती की शादी परिवार वालों ने बड़े ही धूमधाम के साथ बुलंदशहर निवासी शाहरुख से की थी लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुरालीजनों ने विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसके बाद ससुराली जनों की कुछ डिमांड मायके वालों ने पूरी की लेकिन उनका लालच और बढ़ गया। युवती के घरवालों से बुलेट मोटरसाइकिल और अधिक पैसों की भी मांग करने लगे। जब युवती के परिवारी जनों ने यह सब देने में असमर्थता जाहिर की तो पीड़िता को दहेज के लिए और अधिक प्रताड़ित किया जाने लगा। कई दफा पीड़िता के साथ मारपीट हुई और पीड़िता ने प्रेस से जलाने का भी ससुराली जनों पर आरोप लगाया है।

पीड़िता ने बताया कि जब उनकी मांगें पूरी नहीं हुई, तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की उसके बाद मुझे घर से बाहर निकाल दिया और साथ ही तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया। पीड़िता का कहना है कि मेरे पिताजी बहुत ज्यादा ही गरीब है। वह ससुरालीजनों की हर मांग पूरी नहीं कर सकते। मुझे अब वहां नहीं रहना है लेकिन पुलिस से गुजारिश है की उन्हें ऐसी सजा मिले जिसके बाद वह या कोई और ऐसा कदम उठाने से डरें।

पीड़िता की मां का भी साफ तौर से कहना है कि हमने अपनी हैसियत के हिसाब से शादी की थी और जो बन सका था हमने दिया लेकिन अब हमारी इतनी हैसियत नहीं है के आगे उनकी हर मांग पूरी कर सकें। अब हमें न्याय चाहिए।

फिलहाल पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और साक्ष्य जुटाए किए जा रहे हैं। उसी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles