उज्जैन. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो उज्जैन के महाकाल मंदिर का है जहाँ बेकाबू भीड़ मंदिर में प्रवेश करने के लिए मंदिर की रेलिंग तोड़कर अंदर घुस गई। भीड़ को काबू करने के लिए प्रशासन के पीसने छूट गए। 11 बजे के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया।
सावन माह के पहले सोमवार को ही महाकाल के भक्त धार्मिक नगरी उज्जैन में बाबा के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में पहुंचे। भारी संख्या में पहुँचे भक्तों को कोरोना का भी भय नहीं था। कोरोना संक्रमण के चलते सावन महीने में बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए प्री-बुकिंग पर सिर्फ 5,000 लोगों को प्रवेश देना तय हुआ था लेकिन सोमवार सुबह 11 बजे तक 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालु महाकाल के दर्शन कर चुके थे। भक्त इतनी ज्यादा संख्या में पहुँचे कि रेलिंग तोड़ मंदिर में घुस गए। वहीं भीड़ को काबू करने के लिए प्रशासन के पीसने छूट गए। 11 बजे के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया। शाम 4 बजे महाकाल की सवारी निकली, जो वापस मंदिर 6 बजे पहुंची।