आगरा। एसएन में इलाज व क्वारंटीन सेंटरों की बदहाल स्थिति प्रतिदिन दैनिक अखबारों की सुर्खियां बन रही है। इस कारण अब कोरोना के मरीज़ एसएन में इलाज कराने व क्वारंटीन सेंटर के नाम से भी डरनेे लगे है। इसी डर के कारण बुधवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज ने कोरोना टीम को खूब परेशान किया। युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुँची थी लेकिन क्वारंटीन सेंटर जाने के डर से उसने खुद को घर के बंद कर लिया। टीम द्वारा एक घंटे समझाने के बाद उसे जिला अस्पताल की जगह निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद वह टीम के साथ एंबुलेंस में बैठकर जाने को राजी हुआ।
मामला थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के सती नगर स्थित सत्य नगर गली नंबर 7 का है। बताया जाता है कि युवक तबियत खराब होने पर कुछ दिन पहले एसएन में अपनी जांच कराने गया था। आज इस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पीड़ित को लेने उसके घर पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग की टीम को घर देखकर युवक भयभीत हो गया और कोरोना मरीज ने टीम के साथ जाने से मना कर दिया। इतना ही नहीं मरीज ने अपने आप को घर मे बंद कर लिया और जबरदस्ती ले जाने पर छत से कूदने की धमकी देने लगा। कोरोना संक्रमित युवक ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ जाने से मना कर दिया जिससे टीम भी परेशान होने लगी।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने मरीज को समझाने का प्रयास किया। संक्रमित कहने लगा कि वह घर पर ही क्वारंटीन हो जाएगा। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब एक घंटे तक समझाया। संक्रमित का कहना था कि वह जिला अस्पताल में भर्ती नहीं होगा। उसे निजी अस्पताल में क्वारंटाइन किया जाए। टीम द्वारा उसे निजी अस्पताल में क्वारंटाइन करने का आश्वासन दिया जिसके बाद युवक साथ जाने को राजी हुआ।