Home » ताजमहल के पार्श्व में शादी समारोह कराकर ठेकेदार ने उड़ाई सुप्रीम कोर्ट के नियमों की धज्जियां

ताजमहल के पार्श्व में शादी समारोह कराकर ठेकेदार ने उड़ाई सुप्रीम कोर्ट के नियमों की धज्जियां

by admin
The contractor flouted the rules of the Supreme Court by conducting a marriage ceremony in the side of the Taj Mahal

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट प्रो पुअर टूरिज्म के तहत ताजमहल के पार्श्व में चल रहे विकास कार्यों के तहत बनाई गई नवीन पार्किंग में सुप्रीम कोर्ट के नियमों और पर्यटन विभाग को धता बताते हुए ठेकेदार ने शादी समारोह आयोजित करवा दिया। ताजमहल के पार्श्व में चल रहे शादी समारोह की जानकारी होते ही पर्यटन विभाग में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने मौका मुआयना करने के बाद ठेकेदार को नोटिस जारी करते हुए ठेका निरस्त करने के लिए लखनऊ मुख्यालय रिपोर्ट भेजी है।

थाना एत्माउद्दौला के अंतर्गत महताब बाग के कछपुरा क्षेत्र में ग्यारह सीढ़ी स्मारक के सामने पर्यटन विभाग ने माडर्न पार्किंग बनवाई है। यहां कैंटीन से लेकर विश्राम तक की व्यवस्था है। यहां बस से लेकर साइकिल तक पार्किंग की व्यवस्था है। वर्ड बैंक और प्रदेश सरकार के द्वारा प्रो पुअर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र का विकास किया जा रहा है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर चुके हैं।

महताब बाग पार्किंग अनुबंध के अनुसार ठेकेदार को यहां पार्किंग और कैंटीन के अलावा कोई और व्यावसायिक गतिविधि करने की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद नियमों को धता बताते हुए ठेकेदार विनोद यादव ने वहां पर्यटकों के लिए बने कमरों के साथ आलीशान टेंट लगवाकर शादी समारोह आयोजित किया गया। ताजमहल से 500 मीटर की दूरी तक 300 डेसिबल से ज्यादा साउंड न बजने के सुप्रीम कोर्ट के नियम को तोड़ते हुए तेज आवाज में डीजे बजाया गया। टीटीजेड क्षेत्र में गोबर के उपले जलाने पर सजा का प्रावधान है, वहां तंदूर जलाकर नॉन रोटियां बनाई गईं और सरकारी बिजली का दुरुपयोग किया गया।

The contractor flouted the rules of the Supreme Court by conducting a marriage ceremony in the side of the Taj Mahal

बिना अनुमति शादी की पर्यटन विभाग को सूचना दी गयी। इसके बाद विभाग द्वारा मौके पर जांच की गयी और मामला सही पाए जाने पर ठेकेदार को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के मैनेजर अतुल रोहतगी के अनुसार मुख्यालय को अनुबंध तोड़कर किये गए गलत कार्य की जानकारी देते हुए ठेका निरस्तीकरण के लिए मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी गई है। ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि ठेकेदार विनोद यादव द्वारा पार्किंग के बाहर सार्वजनिक सड़क पर बाकायदा बैरियर लगाकर गाड़ियां रोकी जाने और पर्यटक से अभद्रता करने के मामले सामने आ चुके हैं। एक अन्य पर्यटन पार्क का ठेका उद्यान विभाग द्वारा निरस्त कर दूसरे को दिया जा चुका है।

Related Articles