Home » टोरंट बिल-स्कूल फ़ीस माफ़ी को लेकर कांग्रेस योगी सरकार पर बनाएगी दवाब, 22 जुलाई को होगा प्रदर्शन

टोरंट बिल-स्कूल फ़ीस माफ़ी को लेकर कांग्रेस योगी सरकार पर बनाएगी दवाब, 22 जुलाई को होगा प्रदर्शन

by admin

आगरा। टोरंट के उत्पीड़न व लॉकडाउन में बिजली बिल व स्कूल फीस माफ करने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतारने की तैयारी कर ली है। जिला व शहर कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता 22 जुलाई को सड़कों पर उतरकर टोरंट के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे, वहीं प्राइवेट स्कूलों से भी फीस माफ किये जाने की मांग करेंगे जिसकी जानकारी शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने प्रेसवार्ता के दौरान दी।

सोमवार को शहर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक हरियाली वाटिका में संपन्न हुई। इस बैठक के दौरान लॉकडाउन में काम धंधे बन्द होने व बेरोजगारी के कारण आमदनी का कोई भी साधन नहीं होने की समस्या को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार से तुरंत तीन माह का बिजली बिल व स्कूलों की फीस माफ की मांग के प्रस्ताव को हरी झंडी दी और इसे पारित करके आम जनमानस की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया गया।

बैठक में मौजूद प्रदेश सचिव मुकेश धनगर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज में 90 हजार करोड़ रुपए विद्युत कंपनियों को दिए हैं, तो फिर आगरा में टोरंट पॉवर गरीब जनता, मजदूर, दलित शोषित पीड़ित व व्यापारी भाइयों से उल्टे सीधे बिजली बिल भेजकर वसूली क्यों कर रही है। टोरंट शहर में सीधे आम व्यक्ति के जेब पर डाका डाल रही है जबकि इस समय स्थिति विपरीत बनी हुई है।

प्रदेश महासचिव शबाना खंडेलवाल ने आगरा की जनता को आवाह्न किया कि वह 22 जुलाई को बिजली बिल व स्कूल फीस माफ करने को लेकर कांग्रेस द्वारा किए जाने वाले प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में सुबह 11 बजे सुभाष पार्क पहुचे जिससे टोरंट के साथ प्रशासन पर भी दवाब बनाया जा सके और शहरवासियों की यह आवाज मुख्यमंत्री के कानों तक पहुँच सके।

शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने कहा कि कांग्रेस जन अब पूरी तरह से जनता के लिए न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ने के लिए मन बना चुके हैं, कांग्रेस इसी के तहत 22 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के पास बिजली बिल व स्कूली फीस माफ करने की मांग को तत्काल माफ करने की घोषणा के लिए ज्ञापन प्रशासन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए देंगे।

पूर्व शहर अध्यक्ष राम टंडन ने कहा कि मोदी और योगी सरकार अपने उद्योगपति मित्रों व बिजली कंपनियों को तो आर्थिक पैकेज देकर लाभ पहुँचा रही है लेकिन गरीब मजदूर, व्यापारी भाइयों का बिजली का बिल व स्कूल फीस माफ करने की घोषणा नहीं कर रहे हैं, जोकि उनके तानाशाही रवैया को दर्शाता है।

इस बैठक के दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव व आगरा के प्रभारी मुकेश धनगर ने बैठक में घोषणा की कि आगरा के निष्कासित सात कांग्रेस जनों अरविन्द दोनैरिया, रमेश पहलवान, राघवेन्द्र सिंह मीनू, के पी सिंह चंदेल, इशू जैन, शिल्पा दीक्षित, दिलीप वर्मा का निष्कासन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के द्वारा रद्द कर दिया गया है, अब ये सभी कांग्रेस जन शहर कांग्रेस के साथ कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए पूर्व की भांति कार्य करेंगे।

बैठक में भारत भूषण, अशोक शर्मा, डॉ मधुरिमा शर्मा, आई डी श्रीवास्तव, अजहर वारसी, अहमद हसन, अनवर सिद्दिकी, माया माहौर, कपूर चंद रावत, अनुज शर्मा, अदनान कुरैशी, कृष्णा तिवारी, अनुज शिवहरे, अपूर्व शर्मा, बिलाल अहमद आदि मौजूद रहे।

Related Articles