आगरा। नवरात्रि के पहले दिन पूरे परिवार ने व्रत रखा। सुबह पूजा पाठ हुई, पूरे दिन उपवास रखने के बाद शाम को कूटू के आटे का व्रत वाला भोजन बनाया। पूजा पाठ के बाद भोग चढ़ाकर सभी परिवार वालों ने व्रत भोजन को ग्रहण किया है। परिवार में रिश्तेदार भी आये हुए थे, उन्होंने भी भोजन खाया। सोने के बाद आधी रात को पूरे परिवार को उल्टियां होने लगी। सुबह होने पर डॉक्टर को दिखाया, वहां जांच में पता चला कि कूटू का आटा का भोजन खाने की वजह से उनकी ये हालात हुई है।
मामला थाना एत्माद्दौला के अंतर्गत यमुनापार स्थित कटरा वजीर खां का है। पीड़ित परिवार के सदस्य सनी ने बताया कि उसके परिवार में पत्नी गीता, छोटा भाई प्रवेश, उसकी पत्नी प्रीति के अलावा छोटे भाई की पत्नी अनु है। सभी ने नवरात्रि का व्रत रखा था। घर के पास से ही परचूनी की दुकान से कूटू का आटा खरीदा था, उसी का भोजन बनाया था। शाम पूजा करने के बाद सभी ने इसको खाया। घर में रिश्तेदार भी थे, उन्होंने भी इसी व्रत भोजन को ग्रहण किया। सनी ने बताया कि आधी रात के बाद से ही परिवार के सभी सदस्य को बेचैनी घबराहट होने लगी। कुछ देर बाद उल्टियां शुरू हो गई, जिसे देख सभी दहशत में आ गए।
सुबह होते ही पूरे परिवार की हालत खराब हो गई। परिवार में शनि की मां और सबसे छोटे भाई राहुल ने व्रत का खाना नहीं खाया था। इस कारण उनकी तबीयत ठीक थी। सुबह उन्होंने घटना की जानकारी पड़ोसियों को दी। जैसे तैसे डॉक्टर के पास पहुंच उन्होंने इलाज कराया तब जाकर थोड़ी राहत मिली।