आगरा। खूंखार कुत्तों के हमले से घायल गुंजन की हालत स्थिर। आठ डॉक्टरों की टीम ने किया था आपरेशन। जानिए क्या कहा डॉक्टर ने।
10 वर्षीय मासूम गुंजन का इलाज इस समय चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा है। जिला अस्पताल प्रशासन ने गुंजन को अब इस समय इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट कर दिया है जहां रक्त की कमी के चलते उसे ब्लड चढ़ाया जा रहा है। साथ ही जरूरी दवा भी दी जा रही है जिससे मासूम गुंजन के घाव जल्दी भर सके और गुंजन पूरी तरह से जल्द से जल्द स्वस्थ हो।
सीएमएस डॉ ए के अग्रवाल का कहना है कि गुंजन लगभग 5 दिनों तक चिकित्सकों के ऑब्जरवेशन में रहेगी। आपको बताते चलें कि सोमवार को गुंजन पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया था। पूरे शरीर पर 20 से 25 जगह उसके घाव थे और खून से लथपथ स्थिति में ही उसे इलाज के लिए आगरा के जिला अस्पताल लाया गया था।
परिजनों को मिली है बड़ी राहत
गुंजन को इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया है उसके परिजन उसकी देखरेख के लिए मौजूद हैं लेकिन चिकित्सकों ने 2 से ज्यादा लोगों को उसके पास रहने से मना किया है क्योंकि बारिश का मौसम है और इंफेक्शन तेजी के साथ फैलता है। गुंजन के पूरे शरीर में घाव हैं। और उसे टांके भी लगाए गए हैं। इसीलिए ज्यादा लोग उसकी देखभाल के लिए नहीं रहेंगे। परिजनों का कहना है कि उसके पास भले ही पूरा परिवार ना हो लेकिन गुंजन अब पहले से ठीक है यही खबर उन्हें राहत देने वाली है।
गगोई गांव की है घटना:-
घटना दहतोरा क्षेत्र के गगोई गांव की है। परिजनों ने बताया कि मासूम बच्ची का नाम गुंजन है। गुंजन बोल नहीं सकती। गुंजन की मां नहीं है पिता भी मानसिक रोगी है इसीलिए वह अपनी दादी के पास रहती है गुंजन सुबह लगभग 5:30 बजे घर से निकल गई और रास्ते में खूंखार स्वानो ने उसे घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। एक साथ कई स्वामी द्वारा हमला किए जाने से बच्ची पूरी तरह से सहम गई स्वानो ने उसके शरीर को बुरी तरह से काटा है।
लोगों ने दी थी घटना की जानकारी:-
मासूम बच्ची के परिजनों ने बताया कि वह बच्ची को ढूंढ रहे थे। तभी गांव के ही एक युवक ने उन्हें इस घटना की जानकारी दी। जब वह घटनास्थल पर पहुंचे थे तो बच्चे अपने आप को एक कपड़े में लपेटे हुए थी। जब वह कपड़ा हटाया तो सभी के होश उड़ गए। सिर से लेकर पांव तक बच्ची के शरीर पर घाव घाव थे और खूनबह रहा था । बच्ची को तुरंत उसी स्थिति में जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे तुरंत उपचार के लिए ऑपरेशन थिएटर ले गए।
आठ डॉक्टरों की टीम ने किया था आॅपरेशन
मासूम गुंजन को जिस स्थिति में जिला अस्पताल लाया गया था उसे देखकर चिकित्सक तुरंत उसे ऑपरेशन थिएटर में ले गए। मासूम बच्ची के इलाज के लिए जिला अस्पताल प्रशासन ने लगभग 8 डॉक्टरों की टीम लगाई। जिसमें जिला अस्पताल के बेहतरीन सर्जन थे। 36 से अधिक टांके लगाए जा चुके थे।