दतिया। पीतांबरा पीठ मंदिर के सामने बनवाई बारादरी (बारहद्वारी) रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से भरभरा कर ध्वस्त हो गई। लॉकडाउन के चलते रोड पर आवाजाही कम थी जिससें कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन जिन लोगों के सामने यह हादसा हुआ वो बुरी तरह से सहम गए और जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसे देखने वाले लोग भयभीत है।
घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। बताया जाता है कि करोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस गश्त कर रही थी तभी अचानक यहां से रेत से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली निकली। ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण ट्रॉली पितांबरा पीठ मंदिर के मुख्य द्वार के सामने बनी बारहद्वारी में टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बारहद्वारी भरभरा कर धराशाई हो गई। हादसे में यहां पुलिसकर्मियों की रखी कुछ बाइक चपेट में आ गई।

इस घटना के सामने आये सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर ट्राली बारहद्वारी के बगल से निकलते ही टकरा गई और कुछ सेकंड बाद ही बारहद्वारी भरभरा कर गिर गयी। इस दौरान कुछ लोग पैदल और बाइक से जा रहे थे जो अचानक से रुके जिससें उनकी जान बच गई।
शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए स्टेट हाइवे 19 पर मध्यप्रदेश सडक़ विकास निगम द्वारा आठ साल पहले पीतांबरा पीठ मंदिर के सामने बनवाई बारादरी (बारहद्वारी) रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से ध्वस्त हो गई। लॉकडाउन न होता तो दर्जनों लोग इसकी चपेट में आ सकते थे। सूचना मिलने पर कलेक्टर, एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले में जांच बैठा दी गई है। एमपीआरडीसी ने मंगलवार देर शाम आदेश जारी कर दिए। दतिया एमपीआरडीसी के अधिकारी गेट गिरने की जांच करेंगे।
पीतांबरा पीठ मंदिर के पास स्टेट हाइवे पर बनी पर दो बारहद्वारी बनवाई गई थी। एक बाराद्वारी मुख्य द्वार के बिल्कुल सामने है तो दूसरी करीब 100 मीटर की दूरी पर है। बारहद्वारी एमपीआरडीसी ने बनवाई थी। इसे बनवाने में कैसी सामग्री इस्तेमाल की गई समेत अन्य बिंदुओं पर मामले की जांच अपर कलेक्टर करेंगे। इसमें इंजीनियरों का भी सहयोग लिया जाएगा। अगर लॉकडाउन न होता तो कई लोगों की जान पर खतरा हो सकता था।