Home » कल्याणपुर भरतार गांव का 40 साल से बंद पडा रास्ता खुला, ग्रामीणों ने बताया सराहनीय कार्य

कल्याणपुर भरतार गांव का 40 साल से बंद पडा रास्ता खुला, ग्रामीणों ने बताया सराहनीय कार्य

by admin
The closed road of Kalyanpur Bharatar village opened for 40 years, villagers told commendable work

आगरा जनपद के बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव ग्राम पंचायत कल्याणपुर भरतार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्य शुरू कर दिया गया है। यहां गांव में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त की गई तो वहीं 40 वर्ष से बंद पड़े रास्ते को साफ कर खुलवा दिया गया। ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान के कार्य की सराहना की गई है।

जानकारी के अनुसार बाह ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्याणपुर भरतार गांव की सरकार बदली तो महिला प्रधान मुन्नी देवी ने 40 साल से बंद पडे नरियारा कल्यानपुर के रास्ते को खुलवा दिया। झाड, झंकार साफ होने के साथ आवागमन शुरु हुआ तो गांव के लोग बोल उठे कि ‘वाह प्रधान जी वाह।’ कल्यानपुर भरतार गांव में मुहावरा “बारह बरस बाद घूरे के भी दिन फिरते हैं” सच साबित हुआ है। यहां पर बारह और चौदह साल से कीचड से बजबजा रही गांव की दो गलियों की गंदगी को साफ करा दिया है। दलदल से मुक्त हुई गलियों की दशा बदलने से गांव के लोग खुश है।

रिटायर्ड मेजर इन्द्रजीत सिंह, पूर्व प्रधान गीता भदौरिया, जगू भदौरिया, मुरारी भदौरिया, मुन्नू बौहरे, गोकरन ‌पण्डित आदि ने गांव की बदली तस्वीर पर खुशी का इजहार किया है। मुन्नी देवी ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत गांव की गलियों नालियों की गंदगी की सफाई की गई है। पिछडे गांव को विकास की पटरी पर लाने के हर सम्भव प्रयास होगें। बदलाव से गांव के लोग खुश है तो मन को संतुष्टि मिली है। अपने कर्तव्य और उत्तरदायित्व को निभाने का हौसला मिला है। ग्राम पंचायत और गांव में विकास कार्य होते रहेंगे।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, आगरा देहात

Related Articles