Home » विद्युत करंट लगने से किसान के दुधारू पशु की मौत, आसपास के लोगों में मचा हड़कंप

विद्युत करंट लगने से किसान के दुधारू पशु की मौत, आसपास के लोगों में मचा हड़कंप

by admin
Farmer's milch animal died due to electric current, there was a stir among the people around

आगरा जनपद के जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गड़वार में अचानक खेत में घुसी किसान की दुधारू भैंस को कटीले तारों से विद्युत करंट लग गया। विद्युत करंट लगने से भैंस की मौत हो गई। किसान ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी गांव गड़वार थाना जैतपुर की कीमती दुधारू भैंस रविवार की रात को दरवाजे से बंधी हुई थी। अचानक किसान की भैंस खूंटा तोड़कर पास के ही बाजरे के खेत में घुस गई, जहां बाढ़ के लगे कटीले तारों में दौड़ रहे विद्युत करंट के लगने से भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। जब सोमवार सुबह भैंस का दूध निकाल ले आए किसान को भैंस बंधी हुई नहीं मिली तो इस पर उन्होंने तत्काल चारों तरफ तलाश किया तो पास के ही खेत में विद्युत करंट लगने के कारण भैंस मृत अवस्था में पड़ी मिली। जिससे किसान के परिजनों में हड़कंप मच गया।

Farmer's milch animal died due to electric current, there was a stir among the people around

लोगों ने विद्युत पोल के पास जाकर देखा तो एक विद्युत केबल का तार टूट कर खेत की बाढ़ के कटीले तारों से टकरा गया था, जिससे यह हादसा घटित हुआ और विद्युत करंट दौड़ने से किसान के पशु भैंस की मौत हो गई। गरीब किसान ने प्रशासन से आर्थिक सहायता के लिए गुहार लगाई है।

Related Articles