Home » बच्चों ने एक मकान से सुनी चीख-पुकार की आवाज़, पुलिस ने खोला दरवाज़ा तो उड़े होश

बच्चों ने एक मकान से सुनी चीख-पुकार की आवाज़, पुलिस ने खोला दरवाज़ा तो उड़े होश

by pawan sharma

आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र के नंदलालपुर में एक महिला नग्न और घायल अवस्था में कमरे में मिली, महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं मौके से भाग रहे तीन आरोपियों में से एक को लोगों ने पकड़ लिया, जिसकी सूचना थाना खंदौली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए युवक को थाने ले गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खंदौली थाना क्षेत्र के नंदलालपुर में कमल सिंह का मकान है। बताया गया है कि बीती शाम करीब 4 बजे वह एक महिला को लेकर अपने दो साथियों के साथ आया था। रात करीब 8:30 बजे वहां से गुजर रहे बच्चों ने चीख पुकार की आवाज सुनी। यह जानकारी उन्होंने गांव के लोगों को दी। जब मौके पर लोग एकत्रित हुए तो तीनों युवक वहां से भागने लगे। यह देख उनमें से एक युवक को वहां के लोगों ने पकड़ लिया बाकी दो अन्य युवक मौके से भाग गए।

जब नंदलालपुर के लोगों ने कमरे में जाकर देखा तो महिला नग्न अवस्था में घायल थी और उसके काफी चोट थी। इसकी जानकारी मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई,पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Comment