Home » एमजी रोड पर बेकाबू रफ़्तार से दौड़ी कार, डिवाइडर तोड़ती हुई दूसरी साइड जा पहुंची

एमजी रोड पर बेकाबू रफ़्तार से दौड़ी कार, डिवाइडर तोड़ती हुई दूसरी साइड जा पहुंची

by admin
The car ran at uncontrollable speed on MG Road, broke the divider and reached the other side

आगरा। थाना रकाबगंज के साईं की तकिया चौराहे के पास बेकाबू रफ्तार से दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करती हुई रोड के दूसरे साइड पर चली गयी। गनीमत रही इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने क्रेन द्वारा गाड़ी को सड़क से हटवाया।

बुधवार देर रात थाना रकाबगंज साईं की तकिया चौराहे के पास बेकाबू रफ्तार से दौड़ रही कार अनियंत्रित हो गयी। कार रोड पर बने डिवाइडर को तोड़ती हुई दूसरी रोड पर चली गई। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त दोनों रोड पर कोई बड़ा वाहन नहीं था नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ लेकिन गाड़ी कार के परखच्चे उड़ गए।

बताया जा रहा है यह कार भगवान टॉकीज चौराहे से साईं की तकिया चौराहे की तरफ जा रही थी। कार की स्पीड तेज थी रोड पर बना डिवाइडर क्षतिग्रस्त कर दिया।

Related Articles