Home » आस्था सिटी द्वारा कब्जाई भूमि पर चला बुलडोजर, न्यायालय ने आदेश में कहा सिंचाई विभाग की है ज़मीन

आस्था सिटी द्वारा कब्जाई भूमि पर चला बुलडोजर, न्यायालय ने आदेश में कहा सिंचाई विभाग की है ज़मीन

by admin
The bulldozer ran on the land occupied by Aastha City, the court said in the order that the land belongs to the Irrigation Department

Agra. आगरा में सिंचाई विभाग ने अपनी जमीन को अतिक्रमण मुक्त बनाने और उसे खाली कराने के लिए विशेष अभियान की शुरूआत कर दी है। गुरुवार को सिंचाई विभाग के अधिकारी , प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल जीवनी मंडी आस्था सिटी सेंटर पहुँचे, जहाँ प्रशासन की जमीन को विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों ने पुलिस के सहयोग से खाली कराया। विभागीय अधिकारी जेसीबी के साथ आज सुबह मौके पर पहुंचे और यहां लोगों द्वारा घेरी गई जमीन को खाली कराया गया।

राजकीय भूमि पर अतिक्रमण अभियान के तहत भूमि पर अवैध रूप से काबिज हुए कब्जेदारों के खिलाफ सिंचाई विभाग ने मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार सुबह एसीएम द्वितीय अंबरीश सिंह और अधिशासी अभियंता लोअर खंड आगरा नहर आगरा शरद सौरभ गिरी के नेतृत्व में सहायक अभियंता , राजस्व टीम और पुलिस अमले सहित जीवनी मंडी स्थित आस्था सिटी सेंटर पहुँचे, जहाँ आस्था सिटी द्वारा कब्जाई जमीन को प्रशासन की देखरेख में खाली कराना शुरू किया गया। जॉन्स मिल जीवनी मंडी के अधीन आस्था सिटी द्वारा कब्जाई गई जमीन पर सिंचाई विभाग ने बुलडोजर चलवाया और अवैध अतिक्रमण हटाया।

The bulldozer ran on the land occupied by Aastha City, the court said in the order that the land belongs to the Irrigation Department

आपको बताते चले कि गाटा संख्या 2078 मौजा घटवासन पर सिंचाई विभाग की लगभग 1971 वर्ग मीटर जमीन थी, जिस पर आस्था सिटी के मालिक ने कब्जा कर रखा था तो वहीं उसके आसपास भी लोग मकान बनाकर रह रहे थे, जिसे सिंचाई विभाग ने कब्जे से मुक्त कराया ऐसा बताया गया है कि जमीन मुक्त कराई गई है।

एसीएम द्वितीय अंबरीश ने बताया कि इस जमीन को न्यायालय के आदेश पर खाली कराया गया है। न्यायालय के अनुसार यह जमीन सिंचाई विभाग है और इस जमीन पर आस्था सिटी का कब्जा था। जिसकी बाजार में कीमत 12 करोड़ हैं।

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता शरद सौरभ गिरी के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी।कार्यवाही के दौरान उन्होंने बताया कि इस जमीन को खाली कराने के लिए कई बार कब्जेदारों को नोटिस दिया था लेकिन फिर भी अवैध कब्जेदार इस बेशकीमती जमीन को खाली नही कर रहे थे। इसलिए आज कार्यवाही कर बुलडोजर के माध्यम से अवैध अतिक्रमण को हटाकर खाली कराया गया है।

Related Articles